Dream Interpretation: शनिदेव से होता है इस तरह के सपनों का संबंध, देते हैं शुभ-अशुभ घटनाओं का संकेत, जानें
Advertisement
trendingNow11168423

Dream Interpretation: शनिदेव से होता है इस तरह के सपनों का संबंध, देते हैं शुभ-अशुभ घटनाओं का संकेत, जानें

Shani Dev Dreams: सपनों में अगर न्याय के देवता से संबंधित इन चीजों को देखते हैं, तो इनका सीधा संबंध शनिदेव से होता है. और ये आने वाली घटनाओं का पहले से संकेत दे देते हैं. आइए जानें. 

 

फाइल फोटो

Dream Meaning: सोते समय सपने हर किसी को आते हैं. लेकिन कई बार कुछ सपने हमें याद रह जाते हैं. ये सपने हमें दिनभर दिमाग में घुमते रहते हैं कि आखिर इनका मतलब क्या था. ऐसा सपना हमें क्यों दिखाई दिया. इसका मतलब शुभ था या फिर अशुभ. इस तरह के कई सवाल दिनभर दिमाग में घूमते रहते हैं. ऐसी मान्यता है कि कुछ सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले से ही संकेत देते हैं. ऐसे में जरूरत होती हैं इन सपनों को समझने की. आइए जानते हैं आज शनिदेव से जुड़े सपनों के बारे में. इन सपनों का संबंध सीधा शनिदेव से होता है. जानें. 

शनिदेव से संबंधित होते हैं ये सपने-

ये भी पढ़ें- Shani Amavasya 2022: शनि की कृपा पाने के लिए बेहद खास है शनिचरी अमावस्‍या, ये उपाय देंगे ताबड़तोड़ फायदा!

 

- अगर किसी व्यक्ति को सपने में शनिदेव की मूर्ति दिखाई देती है, तो इसका मतलब शुभ और अशुभ दोनों हो सकता है. ये व्यक्ति की कुंडली में शनि की स्थिति देखने को बाद ही बताया जा सकता है. कि ये सपना आपके लिए अच्छा रह सकता है, या नहीं. शनि की अच्छी स्थिति व्यक्ति को शुभ और बुरी स्थिति में अशुभ साबित हो सकता है. 

- अगर आप सपने में देखते हैं कि शनिदेव आपको आशीर्वाद दे रहे हैं तो इसका मतलब आपके सारे कष्ट दूर होने वाले हैं. वहीं, अगर ये सपना कोई बीमार व्यक्ति देखता है, तो इसका मतलब है कि उसे रोग से जल्द छुटकारा मिलने वाला है.

- सपने में शनिदेव का मंदिर दिखाई देना भी शुभ फलदायी साबित होता है. इसका अर्थ  है शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होने वाली है. ये सपना व्यक्ति  की किस्मत खोलने वाला माना जाता है. इस सपने के बाद व्यक्ति किस्मत में धन लाभ की संभावना होती है. 

ये भी पढ़ें- Numerology: पैसे और नसीब दोनों के मामले में लकी होते हैं इस दिन पैदा हुए लोग, बनते हैं बड़े लीडर

- वहीं, अगर सपने में शनिदेव की तस्वीर दिखाई देती है, तो ये भी शुभ संकेत साबित होता है. ये सपना जल्द कोई शुभ समाचार मिलने का संकेत देता है. अगर कोई व्यक्ति सपने में ये देखता है, तो उसे नौकरी में नए अवसर मिलते हैं. इतना ही नहीं, ये सपना घर में किसी नन्हें मेहमान के आने का संकेत देता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news