Astro Tips: ये छोटे उपाय करियर में दिलाते हैं बड़ी सफलता, खुद आजमा कर देख लें
Advertisement
trendingNow1965823

Astro Tips: ये छोटे उपाय करियर में दिलाते हैं बड़ी सफलता, खुद आजमा कर देख लें

बिना पॉलीटिक्‍स वाला वर्कप्‍लेस (Workplace), टैलेंट के मुताबिक तरक्‍की और मनपसंद जॉब पाने के लिए कुछ छोटे उपाय (Easy Remedies) बहुत कारगर साबित होते हैं. इसके लिए रात को सोते समय बस एक काम करना होगा. 

 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: शानदार करियर, ढेर सारा पैसा, मान-सम्‍मान इन्‍हें पाने की ख्‍वाहिश सभी के मन में होती है. हालांकि चुनिंदा लोग ही यह सब हासिल कर पाते हैं. कई बार हमारे आसपास की नकारात्‍मक ऊर्जा ही हमारी सफलता में आड़े आ जाती है, लिहाजा उसे दूर करना बहुत जरूरी है. इसके लिए ज्‍योतिष में कुछ छोटे और आसान उपाय बताए गए हैं, जो नतीजे बड़े देते हैं. 

  1. करियर में सफलता दिलाएंगे छोटे उपाय 
  2. सोते समय इस तरीके से सिरहाने रखना होगा पानी 
  3. मिलेगी मनपसंद जॉब और पदोन्‍नति 

ये छोटे उपाय दिलाएंगे बड़ी सफलता 

नौकरी पाने का उपाय- यदि काफी कोशिशों के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है या व्‍यापार ठीक नहीं चल रहा है तो शुक्रवार के दिन बाजारा और चावल खरीदें. फिर शनिवार के दिन इसे पक्षियों को डालें. इससे नौकरी भी मिलेगी और धन लाभ भी होगा. 

यह भी पढ़ें: Numerology: बदल जाएगी इन तारीखों में जन्मे लोगों की किस्‍मत, बेहद शुभ हैं अगले 15 दिन

सम्‍मान पाने का उपाय- यदि करियर में अच्‍छा पद पाना चाहते हैं या सम्‍मान पाना चाहते हैं तो तांबे के बर्तन में पानी भरकर उसमें सोने का आभूषण डालकर सिरहाने रख दें. सुबह उठते ही बर्तन से वह आभूषण बाहर निकालें और बिना ब्रश या कुल्ला किए इस पानी को पीने से कुछ ही दिनों में मनोकामना पूरी होगी. यह उपाय मानसिक उथल-पुथल, तनाव से भी राहत दिलाता है, लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि वह आभूषण एकदम साफ हो और जब तक उसे पानी में डालें, उसे उपयोग में न लाएं. वरना आभूषण की गंदगी बीमार कर सकती है. 

मानहानि से बचने का उपाय- कई बार ऑफिस में पॉलिटिक्‍स का शिकार होना बड़ा नुकसान करा देता है. यदि आपके साथ भी ऐसा ही चल रहा है तो रात में पलंग के नीचे तांबे के बर्तन में पानी भरकर रख दें. पलंग के नीचे न रख पाएं तो सिरहाने भी रख सकते हैं. सुबह इस पानी को बाहर फेंक दें. ऐसा करने से आप बेवजह के आरोप से बच जाएंगे. आपकी छवि बेहतर होगी.  

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news