Feng Shui Tips: घर में लगा आईना किस्‍मत पर डालता है बड़ा असर, जान लें ये बहुत जरूरी बातें
Advertisement
trendingNow11008105

Feng Shui Tips: घर में लगा आईना किस्‍मत पर डालता है बड़ा असर, जान लें ये बहुत जरूरी बातें

घर (House) में रखा आइना (Mirror) सदस्‍यों की सेहत, पैसे की स्थिति और रिश्‍तों पर बहुत गहरा असर डालता है. इसलिए घर में मिरर (Mirror in House) हमेशा सही जगह पर रखना चाहिए.  

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: चीन का वास्तु शास्त्र फेंगशुई (Feng Shui) घर से निगेटिव एनर्जी (Negative Energy) को दूर करके पॉजिटिव एनर्जी (Positive Energy) लाने में बहुत कारगर है. इसके लिए फेंगशुई में घर के सामानों को सही जगह पर रखने के तरीके बताए गए हैं. इन सामानों में आइना बहुत अहम है. यदि आइना गलत जगह पर रखा हो तो जिंदगी में ढेरों परेशानियां (Problems) आ जाती हैं. वहीं आइना घर में सही जगह पर हो तो घर के लोगों की तरक्‍की (Progress), सेहत (Health) और आर्थिक स्थिति (Financial Position) पर बहुत अच्‍छा असर डालता है. 

  1. आइना सही जगह पर रखना जरूरी 
  2. सीढ़ी के नीचे कभी न रखें आइना 
  3. रिश्‍तों पर डालता है बुरा असर 

आइने को लेकर रखें इन बातों का ध्‍यान 

- फेंगशुई के मुताबिक आइना को हमेशा जमीन से कुछ इंच ऊपर रखना चाहिए. इससे बिजनेस में बहुत लाभ होता है. 

- जिस अलमारी में पैसा और गहने रखते हों, उसमें आइना जरूर लगाएं. इससे घर में खूब धन-समृद्धि बढ़ती है. 

यह भी पढ़ें: Garuda Purana: बुरे कर्म ही नहीं अच्‍छे काम भी ला सकते हैं जीवन में संकट, जानिए क्‍या है वजह

- घर का आइना टूटा-फूटा हो तो उसे तुरंत हटा दें क्‍योंकि यह बहुत ही अशुभ होता है. टूटा आइना जिंदगी पर संकट ला सकता है. 

- बेडरूम में या तो आइना न लगाएं और यदि आइना हो भी तो ऐसी जगह हो जहां से सोने वालों को प्रतिबिंब न दिखे. 

- सीढ़ी के नीचे कभी भी आइना न रखें. ऐसा करने से घर के सदस्‍यों के बीच झगड़े-कलह होते हैं. घर का माहौल बिगड़ते देर नहीं लगती है. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news