Garuda Purana: मां लक्ष्मी को करना चाहते हैं प्रसन्न, इन 5 बुरी आदतों का आज ही कर दें त्याग
Advertisement
trendingNow11189082

Garuda Purana: मां लक्ष्मी को करना चाहते हैं प्रसन्न, इन 5 बुरी आदतों का आज ही कर दें त्याग

Garuda Purana: हर इंसान चाहता है कि उसे जीवन में सुख-समृद्धि हासिल हो और घर में शांति बनी रहे. अगर आप भी ऐसा चाहते हैं तो आपको आज ही कुछ ऐसे कार्यों को तिलांजलि देनी होगी, जिनके करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं. 

Garuda Purana: मां लक्ष्मी को करना चाहते हैं प्रसन्न, इन 5 बुरी आदतों का आज ही कर दें त्याग

Garuda Purana: गरुड़ पुराण सनातन धर्म का ऐसा ग्रंथ है, जिसमें बताई गई बातों का पालन कर आप अपने जीवन को सफल बना सकते हैं. इसमें बताई गई बातों पर चलने से न केवल घर में सुख-समृद्धि आती है बल्कि घर में शांति भी बनी रहती है. गरुण पुराण में कई ऐसी बातों का भी जिक्र किया गया है, जिन्हें आपको तुरंत ही छोड़ देना चाहिए. ऐसा न करने से माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi) आपसे रुष्ट हो सकती हैं और आर्थिक तंगी आपको घेर सकती है. आइए जानते हैं कि वे बातें कौन सी हैं. 

सूरज निकलने के बाद भी सोते रहना 

गरुण पुराण (Garuda Purana) में कहा गया है कि इंसान को सूरज निकलने से पहले बिस्तर छोड़ देना चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi) प्रसन्न होती हैं और आप पर अपनी कृपा बरसाती हैं. सुबह उठते ही सबसे पहले प्रभु का नाम लें और धरती माता को प्रणाम करें. इसके बाद बड़ों को नमस्कार करें. इन बातों को न मानने वाले लोगों को धन के अलावा सेहत भी गंवानी पड़ जाती है. 

जरूरत से ज्यादा भोजन करना

जीवित रहने और अच्छी सेहत के लिए समय पर भोजन करना बेहद जरूरी है. लेकिन यह बात भी ध्यान रखनी चाहिए कि भोजन उतना ही ग्रहण करें, जितनी आपके शरीर को जरूरत हो. गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में कहा गया है कि अधिक भोजन करने वाले लोग अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं. ऐसा करने से वे तंदरुस्त होने के बजाय बीमारियों के चंगुल में आ जाते हैं. इसलिए अगर आपकी ऐसी आदत है तो आज ही इसे त्याग दें. 

दांतों का गंदा रहना

साफ-सुथरा रहना अच्छे आचरण की निशानी होता है. आपको मुंह के साथ ही अपने दांत भी नित-प्रतिदिन साफ करने चाहिए. गंदे दांतों में न केवल उनमें कीड़े लग जाते हैं बल्कि दूसरों के सामने आपकी शर्मिंदगी का सबब भी बन जाते हैं. ऐसे गंदे लोगों पर मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) कभी भी अपनी कृपा नहीं बरसाती है. इसीलिए अगर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इस आदत को तुरंत छोड़ दें और दिन में 3 बार दांत साफ करने की आदत डाल लें.

कड़वे शब्दों का इस्तेमाल करना

कहते हैं कि कौआ और कोयल दोनों एक ही रंग और आकार के होते हैं. इसके बावजूद लोग कोयल को खूब पसंद करते हैं जबकि कौओं को नहीं. गरुण पुराण (Garuda Purana) के मुताबिक इसकी वजह दोनों की वाणी है. कोयल अपनी मीठी वाणी से गैरों भी अपना बना लेती है जबकि कौवा अपनी कर्कश बोली से अपनों को भी दूर कर देता है. इसका सीधा सा मतलब है कि अपनी वाणी में नरमी और मधुरता हमेशा बनाए रखें. छोटे हों या बड़े, कभी भी किसी से गलत बात न करें और सबके सम्मान का हमेशा ध्यान रखें. 

ये भी पढ़ें- Vaishakh Purnima 2022: बेहद खास है इस बार की वैशाख पूर्णिमा, ये एक काम करते ही भरभराकर बरसेगा पैसा!

साफ-सुथरे कपड़े न पहनना  

गरुण पुराण (Garuda Purana) के मुताबिक, इंसान को रोजाना साफ-सुथरे और धुले हुए कपड़े पहनने चाहिए. ऐसा करने से काम-धंधे में बरक्कत आती है और स्वास्थ्य भी ठीक रहता है. जो लोग मैले-कुचैले और फटे हुए कपड़े पहने रहते हैं, ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) हमेशा दूर ही रहती हैं और कभी भी उन पर अपनी कृपा नहीं बरसाती. इसलिए आप भी रोजाना साफ-सुथरे कपड़े पहनने की आदत डाल लें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news