Married Life की हर समस्‍या दूर कर देगा ये वाला Rudraksha, जानिए लाभ और धारण करने का तरीका
Advertisement

Married Life की हर समस्‍या दूर कर देगा ये वाला Rudraksha, जानिए लाभ और धारण करने का तरीका

रुद्राक्ष (Rudraksha) बहुत प्रभावशाली होता है. यह कई संकटों से निजात दिलाकर जिंदगी में सुख-समृद्धि, शांति लाता है. गौरी-शंकर रुद्राक्ष (Gauri-Shankar Rudraksha) मैरिड लाइफ (Married Life) की समस्‍याओं को दूर करने में बहुत कारगर है. 

(प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्‍ली: शिव जी के आंसुओं से पैदा हुए रुद्राक्ष (Rudraksha) में गजब की ताकत और सकारात्‍मकता होती है. यह जिंदगी की कई समस्‍याओं को दूर करते हैं. रुद्राक्ष कई प्रकार के होते हैं और अलग-अलग मनोकामनाओं के मुताबिक इनका उपयोग करने की सलाह दी जाती है. धर्म-पुराणों और ज्‍योतिष के मुताबिक मैरिड लाइफ संबंधी समस्‍याओं से निजात पाने के लिए गौरी-शंकर रुद्राक्ष (Gauri-Shankar Rudraksha) पहनना बहुत कारगर साबित होता है. खास करके रुद्राक्ष यदि सावन महीने में पहना जाए तो इसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है. 

  1. मैरिड लाइफ की समस्‍याओं से पाएं निजात 
  2. गौरी-शंकर रुद्राक्ष पहनने से होगा बहुत लाभ 
  3. सावन महीने में रुद्राक्ष पहनना होता है बहुत शुभ 

मिलता है शिव-पार्वती का आशीर्वाद 

गौरी-शंकर रुद्राक्ष पहनने से भगवान शिव और माता पार्वती दोनों की ही कृपा मिलती है. शिव-पार्वती की आराधना से मैरिड लाइफ (Married Life) की समस्‍याएं दूर होती हैं. इसके अलावा भी इस रुद्राक्ष को पहनने के कई लाभ हैं. 

- गौरी-शंकर रुद्राक्ष पहनने से पति-पत्‍नी (Husband-Wife) का रिश्‍ता बेहतर होता है.
- जिन लोगों को संतान सुख नहीं मिल पा रहा है, वे गौरी-शंकर रुद्राक्ष पहनें तो उनकी यह मनोकामना जल्‍दी ही पूरी होती है. 
- यह महिला-पुरुषों की फर्टिलिटी संबंधी समस्‍याओं को दूर करने में भी कारगर है. 
- हर रुद्राक्ष नकारात्‍मकता को दूर करके सकारात्‍मक ऊर्जा देता है. इससे घर-परिवार में सुख-शांति आती है.  
- अभिमंत्रित किया हुआ गौरी-शंकर रुद्राक्ष तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर रखा जाए तो कभी आर्थिक तंगी नहीं आती है. 

यह भी पढ़ें:  August 2021 Monthly Horoscope: वृषभ-मिथुन वालों की होगी तरक्‍की, तो कर्क को मिलेगा पैसा; जानिए क्‍या लेकर आया है यह महीना

रुद्राक्ष धारण करने का तरीका

गौरी-शंकर रुद्राक्ष को शुक्ल पक्ष के किसी भी सोमवार, मासिक शिवरात्रि, रवि पुष्य संयोग या सवार्थ सिद्धि योग में अभिमंत्रित करके पहन सकते हैं. यदि यह काम सावन महीने में करें तो बहुत ही शुभ होगा. रुद्राक्ष धारण करने के लिए स्‍नान करके पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें. रुद्राक्ष को गंगाजल और कच्‍चे दूध से धोकर साफ कपड़े से पोछें. इसके बाद चंदन, अक्षत आदि से पूजा करें. 108 बार ऊं नम: ​शिवाय का जाप करें. फिर ऊं अर्धनारीश्वराय नम: मंत्र का जाप करके इसे चांदी की चेन या लाल धागे में डालकर गले में धारण करें.

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news