सनातन धर्म में दैनिक जीवन के हर कदम पर शुभ- अशुभ संकेत बताए गए हैं. महाभारत (Mahabharata) के अनुशासन पर्व (Anushashan Parva) में बाल कटवाने से लेकर दाढ़ी बनवाने के लिए भी हफ्ते के दिन (Cut Your Hair On The Right Day Of The Week) बताए गए हैं. तो आइए आपको बताते हैं किस दिन बाल और दाढ़ी कटवाना आपके लिए सुख- समृद्धि लाएगा और कौन सा दिन नाश का कारण बन सकता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सनातन धर्म में जीवन में हर कदम पर कुछ शुभ और अशुभ संकेत बताए गए हैं. आमतौर पर लोग बाल और दाढ़ी कटवाने (Hair And Beard Cut) के लिए रविवार का दिन चुनते हैं. दरअसल इस दिन छुट्टी का दिन होने के कारण इसे बाल कटवाने के लिए (Cut Your Hair On The Right Day Of The Week) सबसे सही मानते हैं. लेकिन सप्ताह के अलग अलग दिनों में बाल कटवाने का फल भी अलग है. महाभारत के अनुशासन पर्व में बताया गया है कि रविवार का दिन सूर्य का दिन है. रविवार के दिन बाल कटवाने से धन, बुद्धि और धर्म का नाश होता है. तो आइए आज आपको बताते हैं कि हफ्ते के किस दिन बाल और दाढ़ी कटवाना शुभ होता है.
रविवार- रविवार (Sunday) के दिन बाल कटवाने से धन, बुद्धि और धर्म का नाश होता है.
सोमवार- सोमवार (Monday) के दिन बाल कटवाना अच्छा नहीं होता है. इस दिन बाल कटवाना संतान के लिए हानिकारक होता है और मानसिक दुर्बलता आती है.
मंगलवार- मंगलवार Tuesday) के दिन बाल कटवाने से आयु घटती है. इसे असामयिक मृत्यु का कारक माना जाता है.
बुधवार- बुधवार (Wednesday) का दिन नाखून और बाल कटवाने के लिए शुभ होता है. इससे धन धान्य बढ़ता है और खुशहाली बनी रहती है.
गुरुवार- गुरुवार (Thursday) के दिन बाल कटवाने या दाढ़ी बनवाने से से धन लक्ष्मी और संपत्ति का नुकसान होता है. इससे मान-सम्मान की हानि भी होती है.
शुक्रवार- इस दिन (Friday) शुक्र ग्रह से का प्रभाव होता है. ये ग्रह सौन्दर्य का प्रतीक है. इसलिए इस दिन बाल और नाखून कटवाना बेहद शुभ माना जाता है. इससे लाभ और यश की प्राप्ति होती है.
शनिवार- शनिवार (Saturday) को बाल कटवाना बहुत अशुभ होता है. इस दिन बाल कटवाना आया दाढ़ी बनवामा मृत्यु का कारण माना जाता है.