Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती और मंगलवार का शुभ संयोग, जरूर करें ये एक काम, संकटमोचन पूरी करेंगे हर मनोकामना
Advertisement
trendingNow12216137

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती और मंगलवार का शुभ संयोग, जरूर करें ये एक काम, संकटमोचन पूरी करेंगे हर मनोकामना

Sankat mochan hanuman ashtak: हनुमान जयंती के अवसर पर आप हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष कार्य कर सकते हैं. इस दिन बजरंगबली की विशेष कृपा पाने के लिए संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करना काफी फलदायक साबित होगा. 

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती और मंगलवार का शुभ संयोग, जरूर करें ये एक काम, संकटमोचन पूरी करेंगे हर मनोकामना

Hanuman Jayanti 2024: हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जयंती या हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से विशेष आशीर्वाद मिलता है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस साल हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस बार हनुमान जयंती का त्योहार मंगलवार को मनाया जाएगा जिससे इसका महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है.

 

बजरंगबली को ऐसे करें प्रसन्न
हनुमान जयंती के अवसर पर आप हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष कार्य कर सकते हैं. इस दिन बजरंगबली की विशेष कृपा पाने के लिए संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करना काफी फलदायक साबित होगा. मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इसका श्रद्धाभाव से पाठ करते हैं उसके जीवन के कष्ट और संकट दूर हो जाते हैं. 

 

संकटमोचन हनुमानाष्टक (Sankat Mochan Hanuman Ashtak Lyrics)
बाल समय रबि भक्षि लियो तब,

तीनहुं लोक भयो अंधियारो।

ताहि सों त्रास भयो जग को,

यह संकट काहु सों जात न टारो॥

देवन आन करि बिनती तब,

छांड़ि दियो रबि कष्ट निवारो।

को नहिं जानत है जग में कपि,

संकटमोचन नाम तिहारो॥

बालि की त्रास कपीस बसै गिरि,

जात महाप्रभु पंथ निहारो।

चौंकि महा मुनि शाप दियो तब,

चाहिय कौन बिचार बिचारो॥

कै द्विज रूप लिवाय महाप्रभु,

सो तुम दास के शोक निवारो।

को नहिं जानत है जग में कपि,

संकटमोचन नाम तिहारो॥

अंगद के संग लेन गये सिय,

खोज कपीस यह बैन उचारो।

जीवत ना बचिहौ हम सो जु,

बिना सुधि लाय इहां पगु धारो॥

हेरि थके तट सिंधु सबै तब,

लाय सिया-सुधि प्राण उबारो।

को नहिं जानत है जग में कपि,

संकटमोचन नाम तिहारो॥

रावन त्रास दई सिय को सब,

राक्षसि सों कहि शोक निवारो।

ताहि समय हनुमान महाप्रभु,

जाय महा रजनीचर मारो॥

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: ये 5 आदतें बना सकती हैं आपको जीवन में असफल, नहीं मिलेगा मान-सम्मान

 

चाहत सीय अशोक सो आगि सु,

दै प्रभु मुद्रिका शोक निवारो।

को नहिं जानत है जग में कपि,

संकटमोचन नाम तिहारो॥

बाण लग्यो उर लछिमन के तब,

प्राण तजे सुत रावण मारो।

लै गृह बैद्य सुषेन समेत,

तबै गिरि द्रोण सु बीर उपारो॥

आनि सजीवन हाथ दई तब,

लछिमन के तुम प्राण उबारो।

को नहिं जानत है जग में कपि,

संकटमोचन नाम तिहारो॥

रावण युद्ध अजान कियो तब,

नाग कि फांस सबै सिर डारो।

श्रीरघुनाथ समेत सबै दल,

मोह भयोयह संकट भारो॥

आनि खगेस तबै हनुमान जु,

बंधन काटि सुत्रास निवारो।

को नहिं जानत है जग में कपि,

संकटमोचन नाम तिहारो॥

बंधु समेत जबै अहिरावन,

लै रघुनाथ पाताल सिधारो।

देबिहिं पूजि भली बिधि सों बलि,

देउ सबै मिति मंत्र बिचारो॥

जाय सहाय भयो तब ही,

अहिरावण सैन्य समेत संहारो।

को नहिं जानत है जग में कपि,

संकटमोचन नाम तिहारो॥

काज किये बड़ देवन के तुम,

वीर महाप्रभु देखि बिचारो।

कौन सो संकट मोर गरीब को,

जो तुमसों नहिं जात है टारो॥

बेगि हरो हनुमान महाप्रभु,

जो कछु संकट होय हमारो।

को नहिं जानत है जग में कपि,

संकटमोचन नाम तिहारो॥

दोहा

लाल देह लाली लसे, अरू धरि लाल लंगूर।

बज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर।।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news