Trending Photos
Maut Aane Ke Sanket: हम में से कुछ व्यक्तियों के मन में ये ख्याल एक बार अवश्य आता है कि उसकी मृत्यु कब और कैसे होगी! दरअसल हिंदू शास्त्र में यह जिक्र किया गया है कि व्यक्ति जब मरने वाले होता है तो उस समय उसका मन शांत हो जाता है साथ ही उसकी सभ्सी इच्छाएं खत्म होने लगती है. जिसके बाद वह बिना कष्ट के अपने शरीर का त्याग कर देता है. हिंदू धर्म के शिवमहापुराण में व्यक्ति के मरने से पहले मिलने वाले कुछ संकेतों के बारे में बताया गया है, जिसके बारे में आइए विस्तार में जानें.
मृत्यु से पहले नाभि में होने लगती हैं ऐसी गतिविधि
बता दें कि यदि व्यक्ति की मृत्यु होने वाली हो तो उससे पहले उसके नाभि चक्र यानि कि मणिपुर ध्यान चक्र टूट जाता है. दरअसल नाभि को व्यक्ति के शरीर का केंद्र स्थान माना गया है. इसलिए जन्म से लेकर मृत्यु सब नाभि से ही जुड़ा है. व्यक्ति के प्राण इसी स्थान से सबसे पहले छोड़ना शुरू कर देते हैं
देखने में हो जाते हैं असमर्थ
मृत्यु से पहले व्यक्ति को देखने में समस्या आने लगती है. ऐसे में तारा या सूर्य दिखना बंद होने लगता है. इतना ही रात के समय में व्यक्ति को इंद्रधनुष दिखाई देने लगते हैं.
पत्थर की तरह महसूस होते हैं शरीर के ये हिस्से
शिव पुराण की मानें तो व्यक्ति अगर मृत्यु की ओर बड़ने वाला होता है तो उससे पहले उसके शरीर के कुछ हिस्से उसे पत्थर की तरह भारी लगने लगते हैं. जैसे आंख, मुंह, जीभ, कान और नाक.
शरीर का रंग बदलना
शिवपुराण के अनुसार यदि व्यक्ति की मृत्यु नजदिक रहती है तो उसका शरीर नीला या पीला पड़ने लगता है. इसके अलावा शरीर पर लाल निशान भी दिखाई देने लगते हैं.
परछाई दिखना हो जाती है बंद
बता दें कि जिस व्यक्ति की मृत्यु नजदिक होती है उसे अपनी परछाई तक दिखाई नहीं देती है. ऐसा इसलिए क्योंकि मरने वाले व्यक्ति में इतनी भी ताकत नहीं बचती कि उसे अपनी परछाई भी दिखाई दे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)