Karwa Chauth 2021 Moonrise Time: आज करवा चौथ पर बन रहा है विशेष संयोग, जानें आपके शहर में कब निकलेगा चांद
Advertisement
trendingNow11013476

Karwa Chauth 2021 Moonrise Time: आज करवा चौथ पर बन रहा है विशेष संयोग, जानें आपके शहर में कब निकलेगा चांद

Karwa Chauth 2021 Moonrise Time: इस साल करवा चौथ 2021 (Karwa Chauth 2021) पर विशेष संयोग बन रहा है, जो कि बेहद शुभफलदायी है. इस बार करवा चौथ का चांद रोहिणी नक्षत्र में निकलेगा, यह बहुत शुभ माना जाता है. 

(फाइल फोटो)

Karwa Chauth 2021 Moonrise Time: सुहागिन महिलाओं का करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth Vrat) के लिए इंतजार खत्‍म हो गया है. आज (24 अक्‍टूबर 2021, रविवार) को सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के साथ करवा चौथ का व्रत रखेंगी, वहीं कुंवारी लड़कियां मनपसंद जीवनसाथी की चाह में यह व्रत करेंगी. यह व्रत निर्जला किया जाता है. इसमें सूर्योदय के पहले सरगी खाने के बाद रात को चंद्रमा निकलने (Moonrise) तक पानी भी नहीं पिया जाता है. इसलिए करवा चौथ के दिन सबसे ज्‍यादा इंतजार चांद निकलने का रहता है. इस बार तो करवा चौथ का व्रत बहुत खास है क्‍योंकि यह रविवार को है और इसका चांद रोहिणी नक्षत्र में निकलेगा.

  1. पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत करेंगी महिलाएं 
  2. रात में चांद को देखकर खोलेंगी व्रत 
  3. रात 08:11 बजे होगा चंद्रोदय 

पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि 

करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त (Karwa Chauth Puja Shubh Muhurat) आज (24 अक्‍टूबर 2021) को शाम 5.43 से 6.59 तक रहेगा. इस दौरान भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान कार्तिकेय और भगवान गणेश की रोली, चंदन, अक्षत, पुष्प, नैवेद्य आदि से पूजा करें. साथ ही मिट्टी के करवे की पूजा करें. करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth Vrat) की कथा पढ़ें या सुनें. रात में चंद्रमा उदय होते ही उसे अर्ध्‍य दें. फिर पति को तिलक लगाकर उनका चेहरा छलनी से देखें. इसके बाद पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलें. 

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2021: मैरिड लाइफ में हैं समस्‍याएं? करवाचौथ के दिन कर लें विशेष उपाय, आ जाएगी प्‍यार की बहार

विभिन्‍न शहरों में चंद्रोदय का समय 

वैसे तो करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time) रात 08:11 बजे है, लेकिन अलग-अलग शहरों में यह समय अलग-अलग हो सकता है. लिहाजा आपके शहर में चंद्रमा कब दिखेगा, उसका समय जान लें. 

दिल्ली: 08 बजकर 08 मिनट   
नोएडा 08 बजकर 07 मिनट
मुंबई 08 बजकर 47 मिनट  
बेंगलुरु 08 बजकर 39 मिनट    
लखनऊ: 07 बजकर 56 मिनट 
जयपुर: 08 बजकर 17 मिनट 
देहरादून: 8 बजे 
पटना: 07 बजकर 42 मिनट 
कोलकाता: 07 बजकर 36 मिनट 
कानपुर- 08 बजकर 00 मिनट पर

प्रयागराज- 07 बजकर 56 मिनट पर
आगरा : 08 बजकर 07 मिनट 
अलीगढ़: 08 बजकर 06 मिनट 
मेरठ: 08 बजकर 05 मिनट     
गोरखपुर:07 बजकर 47 मिनट   
मथुरा: 08 बजकर 08 मिनट 
सहारनपुर: 08 बजकर 03 मिनट 
बरेली: 07 बजकर 59 मिनट   
रामपुर: 8 बजे 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news