Lord Ram Sister: क्या आप जानते हैं भगवान श्रीराम की बड़ी बहन के बारे में? भाइयों के जन्म के लिए वन में की थी घनघोर तपस्या
topStories1hindi1622843

Lord Ram Sister: क्या आप जानते हैं भगवान श्रीराम की बड़ी बहन के बारे में? भाइयों के जन्म के लिए वन में की थी घनघोर तपस्या

Sister of Lord Ram: क्या आप जानते हैं कि भगवान श्रीराम से बड़ी उनकी एक बहन भी थीं, जिनकी शादी वन में रहने वाले श्रृंगी ऋषि से हुई थी. उन्हीं की तपस्या का प्रभाव था कि भगवान राम और बाकी 3 भाइयों का जन्म हुआ.  

 

Lord Ram Sister: क्या आप जानते हैं भगवान श्रीराम की बड़ी बहन के बारे में? भाइयों के जन्म के लिए वन में की थी घनघोर तपस्या

Lord Ram Sister Shanta: भगवान राम और उनके तीन भाइयों भरत, लक्षमण और शत्रुघ्न के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी एक बहन भी थी. जिनकी शादी श्रृंगी ऋषि से हुई थी. बाद में पति श्रृंगी ऋषि (Shringi Rishi) के साथ वन में ही रहने लगीं. इस बहन का नाम शांता था. यूपी में बस्ती जिले की हरैया तहसील में श्रृंगी नारी नाम का धाम बना हुआ है, जिसके दर्शनों के रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news