Maa Lakshmi Ke Upay: ये फूल मां लक्ष्मी को है अतिप्रिय, तिजोरी में रखते ही दिखने लगता है चमत्कार
topStories1hindi1547878

Maa Lakshmi Ke Upay: ये फूल मां लक्ष्मी को है अतिप्रिय, तिजोरी में रखते ही दिखने लगता है चमत्कार

Maa Lakshmi Flower: मां लक्ष्मी की कृपा कौन नहीं पाना चाहता है. इसके लिए इंसान विभिन्न तरह के उपाय भी करता है. आज एक ऐसे फूल के बारे में बताएंगे, जिसे मां को अर्पित करने से उनकी कृपा मिलने लगती है. 

Maa Lakshmi Ke Upay: ये फूल मां लक्ष्मी को है अतिप्रिय, तिजोरी में रखते ही दिखने लगता है चमत्कार

Maa Lakshmi Favourite Flower: पैसा किसको पसंद नहीं होता है. इसको कमाने के लिए इंसान जिंदगीभर काफी मेहनत करता है. इसके बावजूद पैसा हर किसी के पास नहीं ठहरता है. इसके पीछे की वजह मां लक्ष्मी की कृपा का न मिलना हो सकता है. हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. ऐसे में जरूरी है कि कुछ ऐसे काम, उपाय या पूजा-पाठ किए जाएं, जिससे वह प्रसन्न हो जाएं. ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी को हारसिंगार के फूल काफी प्रिय होते हैं, इनको अर्पित करने मात्र से वह प्रसन्न हो जाती हैं.


लाइव टीवी

Trending news