दुनियाभर में क्रिसमस (Christmas 2020) का त्योहार धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जा रहा है. 25 दिसंबर को क्रिसमस डे (Christmas Day) के अवसर पर घर में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) लाने से वास्तुदोष (Vastu Dosh) दूर होते हैं और सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार होता है.
Trending Photos
नई दिल्ली. दुनियाभर में आज क्रिसमस (Christmas 2020) का त्योहार मनाया जा रहा है. यह ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार है. भारत में भी क्रिसमस (Christmas) का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन प्रभु ईसा मसीह (Jesus Christ) का जन्म हुआ था. इस दिन क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) का खास महत्व होता है. मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन घर में क्रिसमस ट्री लाने से वास्तु दोष (Vastu Dosh) से मुक्ति मिलती है.
ऐसा माना जाता है कि प्रभु ईसा मसीह (Jesus Christ) के जन्म के बाद उनकी माता मरियम और पिता जोसफ को बधाई देने के लिए काफी लोग आए थे. इनमें स्वर्गदूत भी शामिल थे. इस दिन एक सदाबहार फर को सजाया गया था. जिसके बाद से ही क्रिसमस (Christmas) के दिन क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) को सजाया जाने लगा. मान्यताओं के मुताबिक, घर में क्रिसमस ट्री लाने से बच्चों की उम्र बढ़ती है.
यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 25 December 2020: Christmas पर सितारों के योग से इन राशियों का दिन होगा खास, जानें अपना राशिफल
क्रिसमस ट्री से वास्तुदोष होता है दूर
मान्यताओं के अनुसार, घर में क्रिसमस ट्री लाने से सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार होता है. साथ ही बुरी आत्माएं घर से दूर होती हैं. इसके अलावा घर में क्रिसमस ट्री लाने से वास्तुदोष से मुक्ति मिलती है.
यह भी पढ़ें- Christmas पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत Messages, मिलेगा सबका प्यार-दुलार
मान्यताओं के मुताबिक, घर में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) लाने से हर तरह की परेशानी दूर होती है और सुख-समृद्धि का वास होता है. कहा जाता है कि क्रिसमस ट्री पर लगे सितारे (Christmas Star) व्यक्ति के जीवन से अंधेरा दूर करते हैं और घर में खुशियां लाते हैं.