Chhath Puja 2020: छठ के सामान की बना रहे हैं लिस्ट तो ये खबर है आपके काम की
Advertisement
trendingNow1787839

Chhath Puja 2020: छठ के सामान की बना रहे हैं लिस्ट तो ये खबर है आपके काम की

छठ में पूजा सामग्री का विशेष महत्व होता है. इसलिए आप भी छठ पूजा की सामग्री की पूरी सूची पहले से ही तैयार कर लें. ऐसा करने से आपको पूजा के समय परेशान नहीं होना पड़ेगा.

छठ पूजा

नई दिल्ली. छठ पूजा (Chhath Puja 2020) का पावन पर्व बुधवार, 18 नवंबर से शुरू हो रहा है. महिलाएं छठ मैया का व्रत संतान प्राप्ति और संतान की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. दिवाली (Diwali) के बाद से ही छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो जाती है. छठ में पूजा सामग्री का विशेष महत्व होता है. इसलिए आप भी छठ पूजा की सामग्री की पूरी सूची पहले से ही तैयार कर लें. ऐसा करने से आपको पूजा के समय परेशान नहीं होना पड़ेगा.

  1. 20 नवंबर को मनाई जाएगी छठ
  2. सूर्यदेव और छठ मैया की होती है पूजा-अर्चना
  3. सूर्यदेव को अर्घ्य देना का है खास महत्व

छठ पूजा की सामग्री
सबसे पहले छठ पूजा का प्रसाद रखने के लिए बाजार से बांस की दो बड़ी-बड़ी टोकरियां खरीद लाएं. बांस का सूप, दूध और जल के लिए एक ग्लास, एक लोटा और थाली लेना न भूलें. इसके अलावा हरे पत्तों वाले पांच गन्ने भी खरीद लाएं. इसके साथ ही शकरकंदी और सुथनी, पान और सुपारी, हल्दी, मूली और अदरक का हरा पौधा, बड़ा वाला मीठा नींबू, शरीफा, केला और नाशपाती, पानी वाला नारियल, मिठाई, गुड़, गेहूं, चावल का आटा, ठेकुआ, चावल, सिंदूर, दीपक, शहद और धूप का इस्तेमाल छठ पूजा में किया जाता है. साथ ही अपने और बच्चों के लिए नए कपड़े लेना ना भूलें.

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2020: छठ पूजा के मौके पर बनाएं खस्ता ठेकुआ, ये रही सबसे आसान रेसिपी

छठ पूजा का कार्यक्रम
18 नवंबर 2020, बुधवार- चतुर्थी (नहाय-खाय)
19 नवंबर 2020, गुरुवार- पंचमी (खरना)
20 नवंबर 2020, शुक्रवार- षष्ठी (डूबते सूर्य को अर्घ्य)
21 नवंबर 2020, शनिवार- सप्तमी (उगते सूर्य को अर्घ्य)

धर्म से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें https://zeenews.india.com/hindi/religion

Trending news