Coconut on puja: किस देवी-देवता पर कौन-सा नारियल चढ़ाना होता है शुभ? जान लीजिए यहां
Advertisement
trendingNow12026291

Coconut on puja: किस देवी-देवता पर कौन-सा नारियल चढ़ाना होता है शुभ? जान लीजिए यहां

Puja Ka Nariyal: मान्यतानुसार त्रिदेव यानी भगवान ब्रह्मा विष्णु और महेश भी नारियल में वास करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं पूजा के दौरान देवी-देवताओं को सही नारियल चढ़ाना आवश्यक होता है जिससे आपको पूजा का पूर्ण फल प्राप्त हो सके. चलिए जानते हैं किस देवी-देवता पर कौन-सा नारियल चढ़ाना होता है शुभ.

Coconut on puja: किस देवी-देवता पर कौन-सा नारियल चढ़ाना होता है शुभ? जान लीजिए यहां

Nariyal Importance In Hindi: सनातन धर्म में नारियल को विशेष महत्व दिया गया है. इसलिए किसी भी धार्मिक अनुष्ठान के दौरान नारियल को जरूर शामिल किया जाता है. शास्त्रों में नारियल को श्रीफल के नाम से भी वर्णित किया गया है जिसमें मां लक्ष्मी का वास होता है. मान्यतानुसार त्रिदेव यानी भगवान ब्रह्मा विष्णु और महेश भी नारियल में वास करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं पूजा के दौरान देवी-देवताओं को सही नारियल चढ़ाना आवश्यक होता है जिससे आपको पूजा का पूर्ण फल प्राप्त हो सके. चलिए जानते हैं किस देवी-देवता पर कौन-सा नारियल चढ़ाना होता है शुभ.

किन्हें चढ़ाएं साबुत नारियल
जब भी आप मां लक्ष्मी और श्रीहरि के मंदिर जाएं तो उनको हमेशा साबुत नारियल ही चढ़ाएं. भूलकर भी फोड़कर न चढ़ाएं. इसके साथ ही अगर आप नारियल के साथ फल और फूल चढ़ाते हैं तो बेहद शुभ माना जाता है. अगर आप चाहें तो मां लक्ष्मी और श्रीहरि को गीला खोल वाला नारियल भी अर्पित कर सकते हैं. वहीं शिवजी को भी हमेशा साबुत नारियल ही चढ़ाना चाहिए क्योंकि इन भगवानों पर नारियल प्रसाद के तौर पर चढ़ाया जाता है. 

जटा वाले नारियल किन्हें चढ़ाएं 
काल भैरव और मां काली को हमेशा जटा वाला नारियल चढ़ाना शुभ होता है क्योंकि ये देवी-देवता तामसिक प्रवृत्ति के होते हैं. वहीं जटा वाला नारियल हनुमान जी को भी चढ़ाना शुभ होता है इससे साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 

फोड़ा हुआ नारियल किन्हें चढ़ाएं 
जब भी आपको हनुमान जी, काल भैरव और माता रानी के मंदिर में नारियल चढ़ाना है तो नारियल को हमेशा फोड़कर ही चढ़ाना है इस बात का अवश्य ध्यान रखें. यहां पर नारियल को प्रसाद के तौर पर नहीं बल्कि बलि के रूप में चढ़ाया जाता है.

रखें इन बातों का भी ध्यान
अगर आपने किसी खास उद्देश्य से पूजा की है तो पूजा के बाद नारियल को भगवान के आगे फोड़कर ही चढ़ाएं. इससे शुभफल प्राप्त होते हैं. वहीं अगर आपकी कोई मन्नत पूरी हो गई है तो साबुत नारियल ही भगवान को अर्पित करना शुभ माना जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news