Next Grahan 2022 Date Calendar: चंद्र ग्रहण के बाद अब अगला सूर्य ग्रहण कब? नोट कर लें तिथि, समय और ये जरूरी बातें
Advertisement
trendingNow11188752

Next Grahan 2022 Date Calendar: चंद्र ग्रहण के बाद अब अगला सूर्य ग्रहण कब? नोट कर लें तिथि, समय और ये जरूरी बातें

Next Two Grahan In India 2022: साल का पहला सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण लग चुका है. अब अगले दो ग्रहण बाकी हैं. जानें अगल ग्रहण कब लगेगा, और इससे जुड़ी  खास बातें. 

 

फाइल फोटो

Next Surya And Chandra Grahan 2022: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण के बारे में विस्तार से बताया गया है.  जब भी सूर्य ग्रहण या फिर चंद्र ग्रहण की स्थिति बनती है,तो उसका असर देश-दुनिया पर तो पड़ता ही है. साथ ही सभी राशिों के जातक भी इस घटना से प्रभावित होते हैं. कुछ राशियों पर इसका शुभ तो कुछ राशियों पर इसका अशुभ प्रभाव देखने को मिलता है. साल के दो ग्रहण सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण 30 अप्रैल और 16 मई को लग चुके हैं. हालांकि, ये दोनों ही ग्रहण भारत में दृश्य नहीं थे. लेकिन साल के दो ग्रहण अभी बाकी हैं. ज्योतिष अनुसार इस साल कुल 4 ग्रहण की स्थिति बन रही है. अब 16 मई को लगे चंद्र ग्रहण के बाद अगल ग्रहण कब लगेगा आइए जानते हैं. 

इस दिन लगे थे पहला और दूसरा ग्रहण

 

ये भी पढ़ें- Zodiac Sign: इन राशि के लोगों की बातचीत का तरीका होता है बेहद निराला, सेंस ऑफ ह्यूमर के आगे सब पड़ जाते हैं फीके

 

बता दें कि साल 2022 का पहला ग्रहण सूर्य ग्रहण था जो कि 30 अप्रैल, शनिवार को लगा था. यह ग्रहण आंशिक था. इस सूर्य ग्रहण का असर दक्षिणी-पश्चिमी अमेरिका, पेसिफिक अटलांटिक और अंटार्टिका में लगा था. वहीं, साल का पहला चंद्र ग्रहण हाल ही में 16 मई के दिन लगा है. चंद्र ग्रहण का प्रभाव दक्षिणी/पश्चिमी यूरोप, दक्षिणी/पश्चिमी एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, पैसिफिक, अटलांटिक, अंटार्कटिका, हिन्द महासागर पर देखने को मिला था. ये ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं दिया था. 

अगल सूर्य ग्रहण किस दिन लगेगा

 

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2022: एकदंत चतुर्थी पर गणपति करेंगे इन राशियों का बेड़ा पार, मिलेगा ये विशेष फल

 

ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार अगला सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर, मंगलवार के दिन लगने जा रहा है. भारत में लगने वाला दूसरा सूर्य ग्रहण भी आंशिक है. सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर मंगलवार शाम 16:29:10 बजे से 17:42:01 बजे तक रहेगा. भारत को छोड़कर ये यूरोप, दक्षिणी/पश्चिमी एशिया, अफ्रीका और अटलांटिका आदि में नजर आएगा. भारत में आंशिक होने के कारण ये सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. वहीं, अगला चंद्र ग्रहण 25 अक्टूबर के ठीक 15 दिन बाद पूर्णिमा के दिन लगेगा.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

Trending news