अब शिरडी साई बाबा संस्थान के ऐप पर साई दर्शन टिकट बुकिंग सेवा
topStories1hindi492821

अब शिरडी साई बाबा संस्थान के ऐप पर साई दर्शन टिकट बुकिंग सेवा

अब तक श्री शिरडी साईबाबा संस्थान ऐप सें सिर्फ साईबाबा की ऑनलाईन दर्शन कि सेवा उपलब्ध थी. अब साई दर्शन और साई आरती का टिकट की बुकिंग की सेवा भक्तों के लिए शुरू हो गयी है.

अब शिरडी साई बाबा संस्थान के ऐप पर साई दर्शन टिकट बुकिंग सेवा

प्रशांत शर्मा, शिरडी : शिरडी का साई संस्थान अब साई भक्तों के लिए और एक सुविधा लेकर आया है. श्री साई संस्थान के ऐप पर अब साई दर्शन और आरती टिकट यहाँ तक रुम बुकिंग भी की जायेगी.  26 जनवरी से शिरडी साईसंस्थान ऐप में साई दर्शन बुकिंग सेवा की शुरुवात की गयी. इससे पहले श्री शिरडी साईबाबा संस्थान ऐप सें सिर्फ साईबाबा की ऑनलाईन दर्शन कि सेवा उपलब्ध थी. अब साई दर्शन और साई आरती का टिकट की बुकिंग की सेवा भक्तों के लिए शुरु हो गयी है.


लाइव टीवी

Trending news