Trending Photos
नई दिल्ली: भविष्य जानने के लिए जिन विद्याओं का उपयोग होता है उनमें अंक ज्योतिष (Numerology) भी काफी अहम है. व्यक्ति की कुंडली की तरह उसके जन्मांक से भी उसके स्वभाव समेत जिंदगी के विभिन्न पहलुओं को लेकर कई बातें जानी जा सकती हैं. व्यक्ति का जन्मांक या मूलांक (Mulank) उसके जन्म की तारीख का जोड़ होता है. जैसे जिन लोगों का जन्म 7, 16 और 25 तारीख को होता है, उनका मूलांक 7 (Mulank 7) होगा. आज जानते हैं कि मूलांक 7 वाले लोगों की जिंदगी (Life of Mulank 7 People) और पर्सनालिटी कैसी होती है. साथ ही उनकी जिंदगी का कौन सा पक्ष शानदार होता है.
मूलांक 7 वाले जातक बुद्धि और चतुराई से धन कमाते हैं. इनका जीवन सुख-सुविधाओं भरा रहता है. पैसा कमाने के साथ-साथ बचत करने में भी यह अव्वल होते हैं. इनकी मूलांक 5 और 6 वालों से अच्छी बनती है.
यह भी पढ़ें: Astrology: हर Planet का होता है खास Relationship से संबंध, जानें किसका कैसा होता है असर
- ऐसे जातक दिल के साफ होते हैं और कई बार छोटी बातें भी इन्हें दुखी कर देती हैं.
- ये लोग अपनी बात सबके सामने दृढ़ता से कहने में हिचकते नहीं हैं. हालांकि इसके कारण कई बार लोग इनकी बात का बुरा मान जाते हैं.
- ऐसे जातक प्यार के मामले में बहुत भाग्यशाली नहीं होते. इस कारण इनकी प्यार और दांपत्य जिंदगी उतार-चढ़ावों से भरी होती है.
- ये लोग अपनी भावनाएं आसानी से जता नहीं पाते हैं इसलिए इनके दोस्त भी कम होते हैं.
- ये लोग हमेशा पहले अपने बारे में और फिर दूसरों के बारे में सोचते हैं.
- इनकी सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि ये हर मामले को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लेते हैं.
मूलांक 7 वाले जातकों का स्वामी ग्रह केतु होता है. लिहाजा इनमें दूसरों के मन की बात जल्दी भांप लेने की योग्यता होती है. ऐसे लोग लेखक, डॉक्टर, जज, ज्योतिषी और सरकारी अधिकारी बन सकते हैं.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)