Palmistry: ऐसी हो हथेली की बनावट तो बनते हैं लीडर, चेक करें किन कामों में अच्‍छे हैं आप
Advertisement
trendingNow1990707

Palmistry: ऐसी हो हथेली की बनावट तो बनते हैं लीडर, चेक करें किन कामों में अच्‍छे हैं आप

हथेली के आकार (Palm Size) से पता चलता है कि जातक का व्‍यक्तित्‍व (Personality) कैसा है, उसमें कौनसे गुण हैं और वो किन कामों में अच्‍छा है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: हाथ की रेखाएं और उनमें बनी आकृतियां ही व्‍यक्ति का भविष्‍य और व्‍यवहार नहीं बताती हैं. बल्कि हाथ की बनावट, हथेली की लंबाई-चौड़ाई भी बहुत कुछ बताती है. हस्‍तरेखा शास्‍त्र (Hast Rekha Shastra) के अलावा वैदिक ज्योतिष में भी इसका उल्‍लेख किया गया है. आइए जानते हैं कि हाथ की बनावट कैसे व्‍यक्तित्‍व (Personality) के राज खोलती है. 

  1. हथेली के आकार से जानिए अपने गुण 
  2. हथेली की बनावट खोलती है पर्सनालिटी के राज 
  3. चौकोर हथेली वालों में होते हैं लीडरशिप के गुण 

हाथ की बनावट से जानें पर्सनालिटी के राज 

पृथ्वी: ऐसा हाथ जिसकी हथेली (Palm) चौकोर हो उसे पृथ्‍वी कहा जाता है. ऐसे जातक मजबूत व्यक्तित्व वाले और बेहतरीन लीडरशिप वाले होते हैं. ये लोग दिमाग चलाने के साथ-साथ शारीरिक मेहनत करने में भी अच्‍छे होते हैं. 

जल: आयताकार हथेली और लंबी उंगलियों वाले जातक जिनकी हथेली भी सपाट हो, उसे जल हथेली कहा जाता है. ऐसे लोग इमोशनल और सेंसिटिव होते हैं. इन्‍हें भावनाओं से निपटना आता है. 

यह भी पढ़ें: Karz Utarne ke Totke: गले तक कर्ज में डूबे व्‍यक्ति को भी उबार देता है बारिश का पानी, कर लें ये चमत्‍कारिक उपाय

वायु: जिनकी हथेली चौकोर और उंगलियां लंबी हों उसे वायु कहा जाता है. ये लोग जल्‍दी तनाव में आते हैं. हालांकि इनकी बौद्धिक क्षमता बहुत अच्‍छी होती है. साथ ही कम्‍युनिकेशन के मामले में बहुत अच्‍छे होते हैं. 

अग्नि: जिनकी हथेली आयताकार और उंगलियों असमान होती हैं, वे ऊर्जा से लबरेज होते हैं. ये लोग एडवेंचर पसंद और बहुत प्रोफेशनल होते हैं. इनमें टीम को एक साथ लेकर चलने का गुण होता है. ये लोग जल्‍दी सीखते हैं और अच्‍छा परफॉर्म करते हैं. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIDEO-

Trending news