Makar Sankranti 2024: भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है. साल के पहले महीने से त्योहारों की शुरुआत हो जाती है. हर साल जनवरी के महीने में मकर संक्रांति का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं मकर संक्रांति का त्योहार हर राज्य में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. आज हम आपको अलग-अलग राज्यों के बारे में बताएंगे कि वहां मकर संक्रांति कैसे मनाई जाती है.
इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दिन से सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. इस पावन अवसर पर लोग गंगा स्नान करते हैं और घाटों पर मेले आयोजित किए जाते हैं. मकर संक्रांति के दिन दान करने से पुण्य मिलता है.
बंगाल में मकर संक्रांति खास तरीके से मनाई जाती है. राज्य में मकर संक्रांति को पौष संक्रांति या पौष पर्व के नाम से जाना जाता है. इस दिन गंगासागर पर मेलों का आयोजन होता है और बड़ी संख्या में लोग इस मेले में आते हैं.
दक्षिण भारत में मकर संक्रांति को पोंगल कहते हैं. ये त्योहार चार दिन तक मनाया जाता है जिसमें पहला दिन भोगी - पोंगल, दूसरा दिन सूर्य- पोंगल, तीसरा दिन मट्टू- पोंगल और चौथा दिन कन्या- पोंगल के रूप में मनाया जाता है. इस दिन यहां कृष्ण जी की पूजा की जाती है.
असम में मकर संक्रांति को माघ बिहू या बिहू कहा जाता है. इस त्योहार पर लोग घर में चावल के कई पकवान बनाते हैं. इसके अलावा संक्रांति के अवसर पर 1 हफ्ते तक दावत होती है.
गुजरात में मकर संक्रांति को उत्तरायण के नाम से जाना जाता है. इस पर्व पर 2 दिन का बड़ा उत्सव मनाया जाता है. इस दिन काइट फेस्टिवल का आयोजन होता है जिसमें दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोग आते हैं. गुजरात के अलावा राजस्थान और एमपी में भी पतंगबाजी की जाती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़