दक्षिण दिशा पर मंगल ग्रह का प्रभाव रहता है. ऐसे घर में रहने पर भाईयों के बीच विवाद और घर में झगड़े होते हैं. साथ ही शरीर में खून संबंधी विकार होते हैं. जमीन को लेकर भी विवाद होते हैं.
घर के दरवाजे के ऊपर पंचमुखी हनुमान जी की फोटो लगाएं. इससे भी वास्तुदोष कम होगा.
दक्षिणमुखी घर या दुकान होने पर मुख्य द्वार के आकार से दोगुनी दूरी पर नीम का पेड़ लगाएं. ऐसा करने से मंगल का बुरा असर काफी खत्म हो जाता है. इसके अलावा घर के सामने बड़ी इमारत हो तो भी मंगल का असर काफी कम हो जाता है.
दक्षिणमुखी घर होने पर दरवाजे के सामने आदमकद आइना इस तरह लगाएं कि जो व्यक्ति घर में प्रवेश करे उसका पूरा प्रतिबिंब दर्पण में बने. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा वापस चली जाती है.
गणेश जी की पत्थर की 2 मूर्ति ऐसी लगवाएं जिनकी पीठ आपस में जुड़ी हो. ऐसी प्रतिमा को मुख्य द्वार के बीचों-बीच चौखट पर लगाएं. इससे भी घर में झगड़े खत्म होंगी.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़