Guru Gochar 2022: इन 3 राशि वालों पर एक साल तक जमकर मेहरबान रहेंगे 'गुरु', देंगे छप्‍पर फाड़ पैसा!
Advertisement
trendingNow11193592

Guru Gochar 2022: इन 3 राशि वालों पर एक साल तक जमकर मेहरबान रहेंगे 'गुरु', देंगे छप्‍पर फाड़ पैसा!

Jupiter Planet Transit 2022: देवगुरु बृहस्‍पति वैवाहिक जीवन, सुख-समृद्धि, भाग्‍य, अच्‍छा करियर देने वाले ग्रह हैं. वे करीब 1 साल में राशि बदलते हैं. गुरु इस समय अपनी ही राशि मीन में हैं और अगले साल 22 अप्रैल तक इसी राशि में रहकर 3 राशि वालों की किस्‍मत चमकाएंगे. 

फाइल फोटो

Guru Rashi Parivartan 2022: ज्‍योतिष शास्‍त्र में देवगुरु बृहस्‍पति को बहुत शुभ ग्रह माना गया है. यह ग्रह मजबूत हो तो जातक को हर काम में किस्‍मत का पूरा साथ मिलता है. उसे कामों में सफलता मिलती है. वह तेजी से तरक्‍की करता है, खूब पैसा कमाता है और उसका वैवाहिक जीवन शानदार चलता है. इस समय गुरु अपनी ही राशि मीन में हैं इ‍सलिए उनकी स्थिति और भी ज्‍यादा अहम हो गई है. वे 22 अप्रैल 2023 तक मीन राशि में ही रहेंगे. इस दौरान वे 3 राशि वालों पर जमकर मेहरबान रहेंगे. 

इन 3 राशि वालों के लिए शुभ गुरु का गोचर काल 

वृष राशि: वृष राशि वालों के लिए अगले एक साल तक गुरु बेहद शुभ फल देंगे. उन्‍हें करियर में तरक्‍की मिलेगी. कामकाज में निखार आएगा. बॉस आपके काम के मुरीद हो जाएंगे. प्रमोशन, नई नौकरी मिल सकती है. आय बढ़ेगी. एक से ज्‍यादा तरीकों से आय होगी. आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. व्‍यापारियों की बड़ी डील फाइनल हो सकती है. यह डील भविष्‍य में खूब लाभ दिलाएगी. सिंगल जातकों का विवाह होने के प्रबल योग हैं. 

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए अगला एक साल बेहद शुभ है. मीन राशि के गुरु उन्‍हें करियर में बड़ा उछाल दे सकते हैं. उन्‍हें नई नौकरी मिल सकती है. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. मिथुन राशि के कारोबारी जातकों को यह समय बड़ा लाभ दे सकता है. उनका व्‍यापार खासी तरक्‍की करेगा. बेहतर फल पाने के लिए हल्‍दी का तिलक लगाना शुभ फल देगा. 

यह भी पढ़ें: Name Astrology: पति को बेइंतहां प्‍यार करती हैं ये लड़कियां, नाम के पहले अक्षर से करें इनकी पहचान!

कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों को गुरु का यह गोचर असीम सुख-समृद्धि देगा. वे किसी नए काम में हाथ आजमा सकते हैं और किस्‍मत इसमें पूरा साथ भी देगी. जो लोग कारोबार में किसी डील या नए प्रोजेक्‍ट के मिलने का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार खत्‍म हो सकता है. कारोबार के लिए यात्राएं करेंगे. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. यदि कोई बीमारी परेशान कर रही थी तो अब वह भी ठीक हो जाएगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news