रोज बढ़ रही है तिरुपति बालाजी में भक्तों की तादाद, सोमवार को चढ़ा करीब 4 करोड़ का चढ़ावा
topStories1hindi564729

रोज बढ़ रही है तिरुपति बालाजी में भक्तों की तादाद, सोमवार को चढ़ा करीब 4 करोड़ का चढ़ावा

 माना जाता है कि भगवान वेंकटेश्वर अपनी पत्नी पद्मावती के साथ तिरुमाला में निवास करते हैं. सोमवार (19 अगस्त) को 82,575 भक्तों ने तिरुपति बालाजी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. 

रोज बढ़ रही है तिरुपति बालाजी में भक्तों की तादाद, सोमवार को चढ़ा करीब 4 करोड़ का चढ़ावा

नई दिल्ली/तिरुमाला, डी.एम. शेषागिरी: तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर की महिमा के शायद ही कोई अंजान होगा. हर साल लाखों भक्त भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए तिरुमाला में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचकर उनका आशीष लेते हैं. माना जाता है कि भगवान वेंकटेश्वर अपनी पत्नी पद्मावती के साथ तिरुमाला में निवास करते हैं. सोमवार (19 अगस्त) को 82,575 भक्तों ने तिरुपति बालाजी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. 


लाइव टीवी

Trending news