Trending Photos
Shani Ke Upay: शनिदेव व्यक्ति के अच्छे-बुरे कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं. व्यक्ति के अच्छे कर्मों का फल अच्छा और बुरे कर्मों का फल बुरा मिलता है. ऐसे में अगर किसी जातक पर शनि की साढ़े साती या फिर शनि ढैय्या चल रही है, तो व्यक्ति के कर्मों के अनुसार ही फल मिलता है. कुंडली में शनि का नाम सुनते ही व्यक्ति कांपने लगता है. और शनि को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करता है. ताकि शनिदेव की शुभ दृष्टि पाई जा सके. शनिवार के दिन कुछ उपायों के अपना कर शनि की महादशा से मुक्ति पाई जा सकती है. साथ ही, शनि के प्रभावों को भी कम किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Nirjala Ekadashi 2022: निर्जला एकादशी के दिन कर दें इन चीजों का दान, लक्ष्मी-नारायण की बरसेगी कृपा
तुलसी के पत्तों का उपाय- ज्योतिष शास्त्र में तुलसी को पवित्र माना गया है. ऐसे में शनि के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए व्यक्ति तुलसी के 108 पत्तों की माला बना लें और उस पर श्री राम का नाम लिखें. और नियमित रूप से हर शनिवार हनुमान जी को ये माला पहनाएं. ऐसा कम से कम 40 शनिवार तक लगातार करना है. माना जाता है कि हनुमान जी को प्रसन्न करने से शनिदेव की कृपा भी प्राप्त होती है.
शनिवार को व्रत रखें- अगर आप शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो शनिवार के दिन व्रत रख सकते हैं. शनिवार के व्रतों की शुरुआत शुभ दिन देखकर करें या फिर व्रत शुरू करने से पहले किसी पंडित से सलाह ले लें. शनिवार के कम से कम 40 व्रत रखें. इस दिन शाम के समय उड़द की दाल की खिचड़ी बना कर मंदिर में सभी देवी-देवताओं को भोग लगाएं. आरती और पूजा करने के बाद खुद भी खिचड़ी खाएं.
धारण करें लोहे का छल्ला- साढ़े साती और ढैय्या की बुरी दशा झेल रहे जातकों को शनिवार के दिन हाथ में लोहे का छल्ला धारण करने की सलाह दी जाती है. ये लोहे का छल्ला या अंगूठी काले घोड़े की नाल या नाव की कील का होना चाहिए. साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि अंगूठी भट्टी में गर्म करके न बनाई गई हो. इसे शनिवार के दिन शनि की अंगूली यानी की मध्यामा अंगूली में पहनें.
ये भी पढ़ें- Maa Laxmi: घर में भूलकर भी न करें ये काम, रूठ कर चली जाती हैं मां लक्ष्मी; पसरने लगती है दरिद्रता
सुंदरकांड पाठ करें- मान्यता है कि शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति के सभी भय समाप्त हो जाते हैं और हनुमान जी की भक्ति से शनि देव भी प्रसन्न होते हैं. ये सुदंरकांड का पाठ किसी शुभ दिन से आरंभ करके मंगलवार और शनिवार के दिन करना चाहिए. और 40 मंगलावर और शनिवार तक करें.
शमी के पेड़ की लकड़ी से हवन करें- शमी के पौधा शनिदेव को बेहद प्रिय है. शनि के महादशी से छुटकारा पाने के लिए शनि के वैदिक मंत्र या फिर तांत्रिक मंत्र का 23 हजार जप करें. साथ ही, शमी की लकड़ी से 230 बार हवन करें. इससे शनि के दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है.
सबसे असरदार उपाय- ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति पर शनि की दशा चल रही होती है, उसे काले कपड़े में सुरमा, कोयला, काली उड़द, काला तिल बांघ लें .और उस व्यक्ति के ऊपर से सात बार घुमाकर नदी में प्रवाहित कर दें. इसे शनिवार के दिन करना है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)