Trending Photos
Saturday Vrat Vidhi: हिंदू धर्म में शनिवार का दिन शनिदेव और भैरव देव को समर्पित है. मान्यता है कि जिन लोगों पर शनिदेव की कृपा रहती है उन्हें जीवन में किसी चीज की कमी नहीं रहती. हर चीज में उन्हें सफलता मिलती जाती है. उस व्यक्ति के घर मां लक्ष्मी का वास रहता है. धार्मिक मान्यता है कि शनिवार के दिन शनि देव की पूजा-अर्चना करने, सरसों का तेल चढ़ाने और काले तिल आदि अर्पित करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं.
ग्रंथों में शनिवार के दिन कुछ काम ऐसे भी हैं, जिन्हें करने की मनाही होती है. अगर व्यक्ति भूल से भी इन कामों को कर लेता है, तो शनि देव उनसे रुष्ट हो जाते हैं. इतना ही नहीं, व्यक्ति की कुंडली में शनि की स्थिति कमजोर हो जाती है. बनते काम बिगड़ने लगते हैं. साथ ही, शनिदेव की क्रोध का शिकार भी होना पड़ता है. आइए जानते हैं शनिवार के दिन भूलकर भी किन कामों को करने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Palmistry: हाथों में ये निशान बताता है आपकी आर्थिक स्थिति, जल्ग अमीर होने का देता है संकेत
ज्योतिष के अनुसार शनिवार के दिन भूलकर भी सरसों का तेल या कोई अन्य तेल न खरीदें. इस दिन तेल खरीदने से घर में दरिद्रता आती है. इस दिन तेल का दान करना चाहिए. खास कर सरसों के तेल का दान शुभ फलदायी माना गया है. ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
कुछ लोगों को नियमित रूप से बाल धोने की आदत होती है. लेकिन लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शनिवार के दिन गलती से भी बाल न धोएं. खासकर के महिलाएं. इस दिन बाल धोने से घर पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
शनिवार के दिन लोहे से बनी किसी भी तरह की वस्तु को घर पर लाने की मनाही होती है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसा करना अशुभ माना गया है. मान्यता है कि शनि देव के पास लोहे का अस्त्र होता है इसलिए इसे शनि की धातु माना गया है. और भूलकर भी इस दिन घर पर ये चीजें न लाएं.
ये भी पढ़ें- Tulsi Puja Niyam: नियमित तुलसी पूजा से बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा, लेकिन इन नियमों की न करें अनदेखी
धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि शनिवार के दिन किसी जीव-जंतु को परेशान न करें. ऐसे में अगर आप मांस का सेवन करते हैं तो आपको शनि देव के क्रोध का शिकार होना पड़ सकता है. इस दिन जितना संभव हो जरूरतमंदों की मदद करें. ऐसा करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है.
सरसों के तेल के साथ-साथ इस दिन नमक भी घर नहीं लाना चाहिए. इस दिन नमक लाना अपशगुन माना जाता है. इस दिन नमक लाने से घर में कर्ज बढ़ता है और व्यक्ति कई तरह की बीमारियों से घिर जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)