September 2020 Festivals: जानें सितंबर माह में कब पड़ेंगे कौन से तीज-त्योहार
Advertisement
trendingNow1739921

September 2020 Festivals: जानें सितंबर माह में कब पड़ेंगे कौन से तीज-त्योहार

साल 2020 के सितंबर (September) माह की शुरुआत अनंत चतुर्दशी पर्व से हो चुकी है. जानिए सितंबर माह के प्रमुख तीज-त्योहार (September Festivals) और महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में.

सितंबर के तीज-त्योहार

नई दिल्ली: साल 2020 के सितंबर (September) माह की शुरुआत अनंत चतुर्दशी पर्व से हो चुकी है. गणपति बप्पा की विदाई के बाद आज 02 सितंबर 2020 से आश्विन मास (Ashwin) और पितृपक्ष (Pitru Paksh) शुरू हो गए हैं. सनातन परंपरा में पितरों की पूजा की दृष्टि से आश्विन माह को अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है. इसी सितंबर महीने में अधिमास  भी प्रारंभ होगा. आइए जानते हैं सितंबर माह के प्रमुख तीज-त्योहार (September Festivals) और महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में.

  1. 02 सितंबर 2020 से आश्विन मास और पितृपक्ष शुरू हो गए हैं
  2. सितंबर महीने में अधिमास भी प्रारंभ होगा
  3. सितंबर में कई विशेष दिन और तीज-त्योहार पड़ेंगे

भाद्रपद पूर्णिमा
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अंतिम तिथि पूर्णिमा 2 सितंबर बुधवार के दिन पड़ेगी. इस दिन भगवान विष्णु के सत्यनारायण स्वरूप की पूजा होती है. इसी दिन से पितरों को समर्पित पितृ पक्ष प्रारंभ होगा, जो कि 17 सितंबर तक चलेगा.

ये भी पढ़ें- आश्विन और अधिमास में किन चीजों का करें दान, मिलेगा विशेष लाभ

इंदिरा एकादशी व्रत
13 सितंबर 2020 को भगवान विष्णु को समर्पित इंदिरा एकादशी व्रत रखा जाएगा. यह व्रत पापों का नाश करके सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला है.

कन्या संक्रांति
सितंबर महीने की 16 तारीख को प्रत्यक्ष देवता सूर्य अपनी स्वराशि सिंह से कन्या राशि में गोचर करेंगे. इसी दिन भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजा भी की जाएगी.

आश्विन अमावस्या
सितंबर महीने की 17 तारीख को आश्विन अमावस्या तिथि पड़ेगी. यह पितृपक्ष का आखिरी दिन होता है. इस दिन पितरों का विसर्जन होता है. यदि आप किसी कारण अपने पितरों का श्राद्ध तिथि अनुसार नहीं कर पाए हैं तो अश्विन अमावस्‍या के दिन उनका श्राद्ध कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पितृपक्ष में न करें खरीदारी और न ही कोई विशेष कार्य, जानें इसके पीछे की वजह

पद्मिनी एकादशी
सितंबर महीने की 27 तारीख को पद्मिनी एकादशी का व्रत पड़ेगा. यह व्रत अधिमास में शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी के दिन रखा जाता है. मान्यता है कि इस पावन एकादशी के दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव की पूजा करने से सुख-समृद्धि के साथ बैकुंठधाम की प्राप्ति होती है.

प्रदोष व्रत
सितंबर माह की 29 तारीख को भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित प्रदोष व्रत रखा जाएगा. मंगलवार के दिन त्रयोदशी तिथि पड़ने पर यह व्रत भौम प्रदोष व्रत कहलाता है. कर्ज एवं रोग से मुक्ति के लिए यह व्रत अत्यंत शुभ माना गया है.

सितंबर 2020 कैलेंडर (September 2020 Calendar)
सितंबर में पितृपक्ष की तिथियों के साथ ही जानिए सभी खास तीज-त्योहार.

ये भी पढ़ें- उज्जैन के महाकाल मंदिर में नहीं चढ़ा सकेंगे पंचामृत, जानें नए नियम

दिनांक                 दिन          तीज-त्योहार
01 सितंबर 2020 - मंगलवार - अनंत चतुर्दशी, गणपति विसर्जन
02 सितंबर 2020 - बुधवार - भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, आश्विन माह प्रारंभ, पितृपक्ष प्रारंभ, प्रतिपदा श्राद्ध
03 सितंबर 2020 - बृहस्पतिवार - द्वितीया श्राद्ध
05 सितंबर 2020 - शनिवार - तृतीया श्राद्ध, शिक्षक दिवस, संकष्टी चतुर्थी, डॉ. राधाकृष्णन जयंती
06 सितंबर 2020 - रविवार - चतुर्थी श्राद्ध
07 सितंबर 2020 - सोमवार - पंचमी श्राद्ध
08 सितंबर 2020 - मंगलवार - षष्ठी श्राद्ध, विश्व साक्षरता दिवस

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में साधारण विधि से घर में ही करें श्राद्ध, बदलें दान का स्वरूप भी

09 सितंबर 2020 - बुधवार - सप्तमी श्राद्ध
10 सितंबर 2020 - बृहस्पतिवार - जीवित्पुत्रिका व्रत, अष्टमी श्राद्ध, कालाष्टमी
11 सितंबर 2020 - शुक्रवार - नवमी श्राद्ध, संत विनोबा भावे जयंती
12 सितंबर 2020 - शनिवार - दशमी श्राद्ध
13 सितंबर 2020 - रविवार - इंदिरा एकादशी, एकादशी श्राद्ध
14 सितंबर 2020 - सोमवार - द्वादशी श्राद्ध, हिन्दी दिवस
15 सितंबर 2020 - मंगलवार - प्रदोष व्रत, त्रयोदशी श्राद्ध
16 सितंबर 2020 - बुधवार - चतुर्दशी श्राद्ध, कन्या संक्रान्ति (सूर्य का सिंह से कन्या राशि में प्रवेश), विश्वकर्मा पूजा
17 सितंबर 2020 - बृहस्पतिवार - आश्विन अमावस्या, सर्वपितृ अमावस्या

ये भी पढ़ें- सितारों के खेल से बनती-बिगड़ती हैं आदतें, जानें राशि के अनुरूप अपना स्वभाव

18 सितंबर 2020 - शुक्रवार - अधिक चंद्र दर्शन
20 सितंबर 2020 - रविवार - अधिक विनायक चतुर्थी
22 सितंबर 2020 - मंगलवार - अधिक स्कन्द षष्ठी
25 सितंबर 2020 - बुधवार - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती
27 सितंबर 2020 - रविवार - पद्मिनी एकादशी, विश्‍व पर्यटन दिवस
29 सितंबर 2020 - मंगलवार - अधिक प्रदोष व्रत

धर्म संबंधी अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी देखें-

Trending news