सितारों के खेल से बनती-बिगड़ती हैं आदतें, जानिए क्या कहती है आपकी राशि
Advertisement
trendingNow1737741

सितारों के खेल से बनती-बिगड़ती हैं आदतें, जानिए क्या कहती है आपकी राशि

जिंदगी मे राशि (Zodiac) का बहुत प्रभाव होता है. हर राशि के जातकों की अपनी खूबियां और खामियां होती हैं और उन्हीं के अनुरूप हमारा व्यवहार बनता है. 

राशि के अनुसार बनता है व्यवहार

नई दिल्ली: हमारी जिंदगी में बहुत कुछ सितारों के खेल से बनता-बिगड़ता है. सितारों या ग्रहों की चाल के बदलते ही हमारी जिंदगी में भी उतार-चढ़ाव आने लगते हैं. उसके बावजूद हम सबके व्यक्तित्व (Personality) में कुछ ऐसा होता है, जो हमें उन उतार-चढ़ावों से आगे बढ़ने में मदद करता है. दरअसल, जिंदगी मे राशि (Zodiac) का बहुत प्रभाव होता है. हर राशि के जातकों की अपनी खूबियां और खामियां होती हैं और उन्हीं के अनुरूप हमारा व्यवहार बनता है. 

  1. हमारी जिंदगी में बहुत कुछ सितारों के खेल से बनता-बिगड़ता है
  2. हर राशि की अपनी खूबियां और खामियां होती हैं
  3. अपनी राशि के अनुसार एक आदत हम सबमें होनी चाहिए

राशि के हिसाब से बनता है व्यवहार
कई बार जिंदगी में आने वाली विपरीत परिस्थितियों से निपटने का तरीका हमारी राशि पर निर्भर करता है. कोई बेहद शांत रहकर चीजों को संभाल लेता है तो कोई उग्र हो जाता है. किसी को रुपये-पैसे का लेन-देन समझ में नहीं आता है तो कोई हमेशा दूसरों पर भरोसा करके फंस जाता है. यह सब हमारे साथ एक चेन की तरह बार-बार घटित हो रहा होता है लेकिन हमें उसकी वजह समझ में नहीं आती है. उसकी वजह हम कभी किस्मत को तो कभी अपने व्यवहार को समझने लगते हैं.

अगर आप भी अपनी जिंदगी में किसी चीज का दोहराव महसूस कर रहे हैं तो अब वक्त है अपनी राशि के अनुसार खुद को बदलने का. आपकी राशि के जातकों में जो गुण या आदतें (Habit) होनी चाहिए, अब उन्हें विकसित करके देखिए. इससे आपके व्यक्तित्व, व्यवहार और जिंदगी में एक सकारात्मक (Positive) बदलाव जरूर आएगा.

ये भी पढ़ें- राशि के हिसाब से जानिए अपनी खूबियां

जानिए राशि के अनुसार क्या हो आपकी आदत
अगर आप अपनी राशि के गुणों (zodiac qualities) से अब तक वाकिफ नहीं हैं तो अब समझिए अपने सितारों का खेल और बदल दीजिए अपना व्यक्तित्व. आपमें आया यह बदलाव न सिर्फ दूसरों को, बल्कि खुद आपको भी बहुत सकारात्मक और खुश कर देगा.

मेष (Aries)- मेष राशि के जातकों को आमतौर पर वित्त संबंधी समस्याएं नहीं आती हैं. ये प्रतिभाशाली होते हैं और रुपये कमाना या प्रॉपर्टी अर्जित करना बखूबी जानते हैं. हालांकि, कमाने के बाद उसे संजोने के तरीके से ये वाकिफ नहीं होते हैं. अगर आप अपनी जिंदगी की समस्याओं को कुछ हद तक कम करना चाहते हैं तो कमाए हुए रुपयों को जोड़कर रखने की अहमियत भी समझें.
अपनाएं ये आदत - निवेश करना सीखें

वृषभ (Taurus)- वृषभ राशि के जातक आमतौर पर केयरफ्री रहना पसंद करते हैं लेकिन कभी-कभी ये अपने ग्रे जोन में चले जाते हैं. यही वह समय होता है, जब इन्हें दुनिया की सारी दुश्वारियां अपने लिए महसूस होने लगती हैं और ये अपनी सारी ऊर्जा अपनी समस्याओं पर केंद्रित कर देते हैं. खुश रहने के लिए व्यवहार में सकारात्मकता लाना बहुत जरूरी है.
अपनाएं ये आदत - सकारात्मक रहना सीखें

मिथुन (Gemini)- इस राशि के लोगों का संवाद कौशल बहुत अच्छा माना जाता है. ये जब बोलना शुरू करते हैं तो लोग इन्हें सुनते जरूर हैं. हालांकि, अपनी बोलने की इस आदत के चलते कभी-कभी ये बिना सोचे भी कुछ भी बोल जाते हैं, जिससे सामने वाला दुखी हो सकता है. इन्हें यह समझना होगा कि बोलने के साथ ही सुनना भी बहुत जरूरी है. 
अपनाएं ये आदत - दूसरों की सुनना सीखें

ये भी पढ़ें- शुक्रवार को दही खाने से मिलता है विशेष लाभ, पहनें इस रंग के कपड़े

कर्क (Cancer)- कर्क राशि के जातक कई बार चीजों को बहुत निजी तौर पर ले जाते हैं. इसको इस उदाहरण से समझिए - कभी आपने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया, जिस पर कोई नेगेटिव कमेंट आ गया तो आप उसे निजी तौर पर लेते हुए अपना काफी समय उसके बारे में सोचते हुए बिता देंगे, जो कि गलत है. चीजों को हल्के तौर पर लेकर देखिए, जिंदगी बहुत ज्यादा खूबसूरत लगने लगेगी.
अपनाएं ये आदत - चीजों को नजरअंदाज करना सीखें

सिंह (Leo)- सिंह राशि के जातकों का व्यक्तित्व काफी मजबूत और शानदार माना जाता है. ये आमतौर पर लोगों की मदद करने के लिए हमेशा आगे खड़े रहते हैं, लेकिन उसके बावजूद लोग कई बार इन्हें घमंडी समझने की भूल कर बैठते हैं. इन्हें अपने अहंकार पर काम करने की जरूरत है. खुद को थोड़ा सेंसिटिव बनाने से इनका व्यवहार संतुलित हो जाएगा.
अपनाएं ये आदत - संवेदनशील बनें

कन्या (Virgo)- किसी को धन्यवाद कहने या माफी मांगने से आप कभी छोटे नहीं हो जाएंगे. आपको अपनी जिंदगी में कृतज्ञता (Gratitude) के महत्व को समझना होगा. आप बेशक बहुत अच्छे हैं लेकिन दूसरों को उनके प्रयासों के लिए समझना और उनकी तारीफ करने की आदत को व्यवहार में लाना बहुत जरूरी है.
अपनाएं ये आदत - कृतज्ञ बनें

तुला (Libra)- तुला राशि के जातक रचनात्मक होते हैं और ये कई कामों को एक साथ कर सकते हैं. इन्हें मल्टीटास्किंग (Multitasking) से समस्या नहीं है लेकिन उसकी वजह से इनका फोकस बिगड़ने लगता है. अपना फोकस बनाए रखने के लिए मल्टीटास्कर होने के साथ ही यह भी जरूरी है कि हम एक चीज को अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें!
अपनाएं ये आदत - एकाग्रता बढ़ाएं

वृश्चिक (Scorpio)- अपनी गॉसिप करने की आदत को कुछ कम करने की जरूरत है. बेहतर रहेगा कि आप दूसरों की बातों पर ज्यादा ध्यान न दें. किसी को जज करने या किसी के बारे में बुरा बोलने से बचें. अगर कोई आपसे किसी तीसरे व्यक्ति की बुराई भी कर रहा है तो आप उसे शांत करवा दें. 
अपनाएं ये आदत - लोगों की तारीफ कर उन्हें अच्छी ऊर्जा देना सीखें

ये भी पढ़ें- इस तिलक को लगाते ही बदल जाती है किस्मत, चमक उठता है भाग्य

धनु (Sagittarius)- कई बार अपने आलस को त्याग कर खुद पर काम करने की जरूरत होती है. आप बेशक हर काम में अच्छे होंगे लेकिन अपने शरीर पर भी ध्यान दें. व्यायम, योग आदि से आप अपनी फिटनेस पर ध्यान दे सकते हैं. ऐसाकरने से आपके व्यक्तित्व में काफी सकारात्मक बदलाव आएगा.
अपनाएं ये आदत - एक्टिव रहना सीखें

मकर (Capricorn)- मकर राशि के जातकों को परफेक्ट माना जाता है. दरअसल, इन्हें हर चीज में परफेक्शन (Perfection) पसंद होता है और इसकी वजह से कई बार ये अपनी ही उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते हैं. इन्हें समझना होगा कि भूल किसी से भी हो सकती है. उसके लिए परेशान होने के बजाय यह कोशिश करें कि अगली बार उसे दोहराया न जाए.
अपनाएं ये आदत - खुद को माफ करना सीखें

कुंभ (Aquarius)- डिजिटल युग में दुनिया हमारी मुट्ठी में है. फोन और लैपटॉप जैसे उपकरणों पर हम रात-दिन दुनिया भर की फिल्में., खबरें या कुछ भी देख सकते हैं. हालांकि, मकर राशि के जातकों को यह समझना होगा कि वर्चुअल (Virtual) जिंदगी के अलावा भी एक जिंदगी है और हम उसमें भी जीते हैं. इसलिए हर चीज के लिए एक समय निर्धारित कर दें.
अपनाएं ये आदत - रात को जल्दी सोना सीखें

मीन (Pisces)- अपना एक कंफर्ट जोन बनाना अच्छी बात है पर उससे निकलने का प्रयास ही न करना गलत है. यह जरूरी है कि आप अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर अपनी जिंदगी में कुछ नई आदतें शामिल करें. अपने व्यक्तित्व पर काम करने के लिए हर हफ्ते कुछ नया करने की कोशिश करें.
अपनाएं ये आदत - कुछ नया सीखें

राशियों व वास्तु से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news