Trending Photos
Vaishakh Amavasya 2022: हर माह के कृष्ण पक्ष की आखिरी तिथि को अमावस्या होती है. उस माह के नाम से ही उस अमावस्या को जाना जाता है. जैसे वैशाख माह में आने वाली अमावस्या को वैशाख अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इस बार वैशाख अमावस्या 30 अप्रैल, शनिवार की पड़ रही है. शनिवार को पड़ने वाली अमावस्या को शनिश्चरी अमावस्या के नाम से जानते हैं. हिंदू धर्म में शनि अमावस्या का विशेष महत्व बताया गया है.
इस दिन विधि-विधान के साथ न्याय के देवता शनि देव की पूजा-अर्चना की जाती है. शनि अमावस्या के दिन जप, तप, ध्यान, दान आदि का विशेष महत्व बताया गया है. इन सब कार्यों को करने से व्यक्ति को अक्षय फलों की प्राप्ति होती है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि शनि अमावस्या के दिन नमक से संबंधी कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा पाई जा सकती है. इतना ही नहीं, इस दिन उपाय करने से घर का वातावरण भी शुद्ध होता है. आइए जानते हैं शनि अमावस्या के दिन क्या उपाय किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Wedding Muhurat In May 2022: विवाह के लिए शुभ हैं मई में ये 15 दिन, जानें गृह प्रवेश, जनेऊ और मुंडन के शुभ मुहूर्त
- ज्योतिष के अनुसार नमक को चंद्रमा, शुक्र और राहु का प्रतीक माना गया है. इनके दुष्प्रभावों को कम करने के लिए शनि अमवास्या के दिन कुछ नमक के उपायों के बारे में बताया गया है. आइए जानें.
अमावस्या के दिन पोछा लगाने वाले पानी में थोड़ा-सा नमक डालकर घर की सफाई करें. इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. साथ ही, आपके घर मां लक्ष्मी का वास होगा और घर में बरकत होने लगेगी. इस उपाय को गुरुवार के दिन भूलकर भी न करें.
शनि अमावस्या के दिन एक कांच के गिलास में थोड़ा-सा पानी और नमक मिलाएं और इसे नैऋत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम) दिशा की ओर रख दें. साथ ही, इसके पास लाल रंग का बल्ब जला दें. पानी खत्म होने पर इसमें फिर से पानी भर दें. ये उपाय करने से जातक के घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी. और घर में मां लक्ष्मी का वास रहेगा.
- शनि अमावस्या के दिन आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
ये भी पढ़ेंः Palmistry: ऐसे लोग बनते हैं धाकड़ लीडर! इन कामों में होते हैं सफल; हथेली से करें चेक
- इस दिन पितरों को जल अर्पित करने के बाद सामर्थ्य अनुसार दान अवश्य करें.
- अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है. इस दिन पीपल में जल अर्पित करने के बाद 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करते हुए सात परिक्रमा करें.
- शनि अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ को जनेऊ, खड़ाऊ, लंगोट आदि अर्पित करें. इतना ही नहीं, इस दिन शनिदेव को सरसों का तेल और काले तिल अर्पित करने से कुंडली में साढ़े साती और ढैय्या से छुटकारा मिलता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)