July के महीने में Vakri चाल चलेंगे Shani Dev, इन Zodiac Signs के लोग रहें खासतौर पर Alert
Advertisement
trendingNow1935794

July के महीने में Vakri चाल चलेंगे Shani Dev, इन Zodiac Signs के लोग रहें खासतौर पर Alert

शनि (Shani) की साढ़े साती और ढैय्या जिंदगी में मुश्किलें लाने के लिए अपने आप में ही काफी होती हैं, उस पर इन महादशाओं के दौरान शनि का उल्‍टी चाल चलना मुश्किलें बढ़ा सकता है. यह समय भी कुछ राशियों के लिए संभलकर चलने का है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: जुलाई महीने (July month 2021) में शनि वक्री (Shani Vakri) यानी कि उल्‍टी चाल चलेंगे. जाहिर है क्रूर ग्रह माने जाने वाले शनि ग्रह की उल्‍टी चाल सभी राशियों पर असर डालेगी, लेकिन कुछ राशियों पर यह नकारात्‍मक असर डालेगी. वहीं उन राशियों के लिए तो यह खासतौर पर मुश्किल समय साबित हो सकता है, जिन पर शनि की साढ़े साती (Sade Sati) या ढैय्या (Dhaiya) चल रही है. 

  1. जुलाई महीने में शनि की रहेगी उल्‍टी चाल 
  2. संभलकर रहें 3 राशियों के लोग 
  3. शनि के प्रकोप से बचने के लिए करें उपाय   

3 राशियों पर चल रही है साढ़े साती 

शनि की ढैय्या ढाई साल की और साढ़े साती महादशा साढ़े सात साल की होती है. इस दौरान शनि जातक की शारीरिक और आर्थिक स्थिति पर गहरा असर डालते हैं. इस समय धनु, मकर और कुंभ राशि (Zodiac Sign) पर साढ़े साती चल रही है. वहीं मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. ऐसा नहीं है कि इस दौरान शनि हमेशा ही नकारात्‍मक प्रभाव डालें, जिन लोगों की कुंडली में शनि ग्रह अच्‍छी स्थिति में हों तो उन्‍हें लाभ भी मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Sunset के बाद दान में न दें Salt, Turmeric और खट्टी चीजें, हो सकता है Financial Loss

VIDEO

शनि की महादशा से पीड़ित होने पर काम आएंगे ये उपाय

यदि शनि की साढ़े साती या ढैय्या महादशा (ShanI Mahadasha) से पीड़ित हैं और कुंडली में शनि ग्रह भी कमजोर स्थिति में है तो व्‍यक्ति को इस दौरान धैर्य से काम लेना चाहिए. साथ ही विशेषज्ञ से मदद लेकर कुंडली के अनुसार कुछ उपाय करने चाहिए. इसके अलावा भी कुछ उपाय हैं, जिन्‍हें करके जातक का शनि की कुपित दृष्टि से काफी हद तक बचाव हो सकता है. 

- हनुमान जी और शिव जी की पूजा करें. 
- पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
- देख-परखकर ही नए लोगों से दोस्ती करें. 
- जब भी संभव हो और खासतौर पर शनिवार के दिन काली उड़द, काली तिल, काले कपड़ों का दान करें.
- हो सके तो पूरी ढैय्या के दौरान नॉनवेज और शराब का सेवन न करें. वहीं शनिवार के दिन तो गलती से भी ऐसा न करें. 
- चिड़ियों को दाना-पानी दें और चीटियों को शक्‍कर डालें. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news