शिरडी के साईं दरबार में इस साल टूटा दान का रिकॉर्ड, चढ़ावे की रकम जान होश उड़ जाएंगे
Advertisement
trendingNow1617244

शिरडी के साईं दरबार में इस साल टूटा दान का रिकॉर्ड, चढ़ावे की रकम जान होश उड़ जाएंगे

आंकड़ों के मुताबिक साल 2019 में बाबा के दरबार में रिकॉर्ड तोड़ 287 करोड़ 6 लाख 85 हजार रुपये दान स्वरूप चढ़ाए गए हैं. 

फाइल फोटो

प्रशांत शर्मा, शिरडी: साईं बाबा (Sai Baba) के भक्त देश-दुनिया के कोने-कोने में बसे हैं. शिरडी (Shirdi) में हर साल करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. ऐसे में यहां करोड़ों का दान चढ़ना आम बात है. यहां रुपया, पैसा, सोना, चांदी और कई बहुमूल्य चीजों का दान दिया जाता है. इस साल बाबा के भक्तों ने दान के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आंकड़ों के मुताबिक साल 2019 में बाबा के दरबार में रिकॉर्ड तोड़ 287 करोड़ 6 लाख 85 हजार रुपये दान स्वरूप चढ़ाए गए हैं. जिसमें 19 किलो सोना और करीब 392 किलो चांदी शामिल हैं.  

हालांकि इस साल भक्तों की संख्या पिछले साल के मुकाबले कम रही लेकिन चढ़ावा रिकॉर्ड तोड़ चढ़ाया गया है. जानकारी के मुताबिक दान का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 2 करोड़ रुएये अधिक है. हालांकि सोने के वस्तुओं का दान कम हुआ है. 

ये भी पढ़ें: शिरडी: साईबाबा मंदिर में तीन दिन में आया 4 करोड़ 52 लाख का चढ़ावा

मंदिर प्रशासन ने बताया कि इस साल दान पेटी में 156 करोड़ 49 लाख 2350 का गुप्त दान मिला है. जबकि दान काउंटर पर लोगों ने 60 करोड़ 84 लाख 8 हजार 590 रुपये भेंट स्वरूप दिए. 
इसके अलावा चेक और डीडी के माध्यम से 23 करोड़ 35 लाख 90 हजार 409 रुपये दान मिले.

ये भी पढ़ें: शिरडी से कहां गायब हो रहे लोग, लापता लोगों की सूची देखकर बॉम्बे हाईकोर्ट भी हैरान

टेकनोलॉजी के माध्यम से दान
मनिऑर्डर के माध्यम से मंदिर को 2 करोड़ 17 लाख 83 हजार 515 रुपये का दान मिला. लोगों ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी बढ़-चढ़कर दान दिया. डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 17 करोड़ 59 लाख 11 हजार 424 रुपये शिरडी मंदिर को भेंट किए गए. इसके अलावा 16 करोड़ 2 लाख 51 हजार 606 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट भी मिला. 

19 किलो सोने के आभूषण 
दान में 19048.860 ग्राम (19.05 किलो) सोना, चांदी 391757.470 ग्राम (391.8 किलो) चांदी बाबा को भेंट स्वरूप मिला. 

Trending news