Chaitra Navratri 2023: ये है मां दुर्गा का अनोखा मंदिर, जहां भक्त की मौत पर पेड़ से निकलने लगा था खून
topStories1hindi1621669

Chaitra Navratri 2023: ये है मां दुर्गा का अनोखा मंदिर, जहां भक्त की मौत पर पेड़ से निकलने लगा था खून

Tarkulha Devi Mandir: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में मां दुर्गा के उन मंदिरों की बात करेंगे, जहां लोगों की बेहद आस्था है. इन्हीं मंदिरों में से एक है तरकुलहा देवी का मंदिर, जो कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित है. 

Chaitra Navratri 2023: ये है मां दुर्गा का अनोखा मंदिर, जहां भक्त की मौत पर पेड़ से निकलने लगा था खून

Tarkulha Devi Mandir History: मां दुर्गा की उपासन का पर्व चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान 9 दिनों तक मां के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाएगी. भारत में माता रानी के कई मंदिर मौजूद हैं. हालांकि, इनमें से कुछ मंदिर शक्तिपीठ और अनोखे माने जाते हैं. वैसे तो इन मंदिरों में हमेशा भक्त का तांता लगे रहती है, लेकिन खासकर नवरात्रों के मौके पर भक्त मां के दर्शन के लिए उमड़ पड़ते हैं. आज एक ऐसे ही मंदिर की बात करेंगे. इस मंदिर का नाम तरकुलहा है, जो गोरखपुर- देवरिया मार्ग के किनोर स्थित है.


लाइव टीवी

Trending news