Trending Photos
नई दिल्ली: भविष्य और पर्सनालिटी के बारे में जानने के कई तरीके ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं. इसमें सिग्नेचर एस्ट्रोलॉजी भी शामिल है. सिग्नेचर एस्ट्रोलॉजी के जरिए व्यक्ति के साइन करने के तरीके से उसकी पर्सनालिटी के बारे में जाना जा सकता है. समुद्र शास्त्र में भी हस्ताक्षर के जरिए व्यक्ति के बारे में जानने के तरीके बताए गए हैं. आइए आज सिग्नेचर के जरिए पर्सनालिटी के बारे में जानने के तरीके जानते हैं.
- जो लोग सिग्नेचर में अपना पूरा नाम लिखते हैं वे मजबूत इच्छाशक्ति वाले और बेहद दयालु होते हैं. ये लोग हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. साथ ही बोलने में बेबाक होते हैं और सच बोलने से पीछे नहीं हटते हैं. फिर चाहे इसके लिए उन्हें कितना भी नुकसान क्यों न उठाना पड़े.
- जो लोग अपने नाम के नीचे ना कोई लाइन खींचते हैं और ना ही कोई बिंदी रखते हैं, वे लोग कभी भी किसी की रोक-टोक पसंद नहीं करते हैं. नफा हो या नुकसान वे अपने तरीके से जिंदगी जीते हैं. ये लोग बेहद स्वाभिमानी होते हैं और बुरे से बुरे हालत में भी इससे समझौता नहीं करते हैं.
यह भी पढ़ें: सैंकड़ों वास्तु दोषों का अचूक निदान है यह बेहद शुभ चीज, घर में रखते ही बरसेगा पैसा
- लोग हस्ताक्षर के नीचे एक बिन्दु लगाते हैं वे शांत स्वभाव के और कला प्रिय होते हैं. ये लोग भरोसेमंद होते हैं.
- जो लोग नीचे से ऊपर की ओर साइन करते हैं वे बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं. ऐसे लोग जिंदगी में बड़ी सफलता पाते हैं.
- वहीं ऊपर से नीचे की ओर साइन करना आत्मविश्वास की कमी को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: क्रिसमस ट्री रखना शुभ या अशुभ? वास्तु शास्त्र का जवाब जानकर पड़ जाएंगे सोच में
- साइन के नीचे लाइन खींचने वाले लोग काफी टैलेंटेड और आत्मविश्वासी होत हैं. ये लोग जिंदगी को जिंदादिली से जीते हैं और आकर्षक होते हैं. ऐसे लोग मदद करने में हमेशा आगे रहते हैं.
- साइन करके उन्हें बीच से एक लाइन खींचकर काटना बहुत ही अशुभ होता है. ऐसे लोग हमेशा खुद को दोषी मानते रहते हैं और खुद को सजा देने के लिए आत्महत्या जैसे कदम तक उठा लेते हैं. ऐसे लोगों को अपने सिग्नेचर बदलने में देर नहीं करनी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)