Vivah Panchami 2024 Kab Hai: दुनिया को चलाने वाले प्रभु श्रीराम और मां सीता के विवाह के लिए नेपाल के जनकपुर में तैयारियां तेज हो गई हैं. जनकपुर से 16 नवंबर को तिलक हार अयोध्या भेजा जाएगा और 18 नवंबर को सगाई होगी.
Trending Photos
Vivah Panchami 2024 Date Puja Vidhi: भगवान श्रीराम और मां सीता के विवाह के लिए नेपाल के जनकपुर में तैयारियां तेज हो गई हैं. जिस दिन यह विवाह होता है, उसे विवाह पंचमी कहते हैं. हर साल मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी पर यह त्योहार आता है. इस बार विवाह पंचमी 6 दिसंबर 2024 को मनाई जाएगी. इस विवाह समारोह के लिए जनकपुर धाम में तैयारियां शुरू हो गई हैं. जनकपुर से तिलक हार 16 नवंबर को अयोध्या की ओर प्रस्थान करेगा और वह 17 नवंबर को अयोध्या पहुंच जाएगा. इसके बाद 18 नवंबर को तिलकोत्सव समारोह होगा.
विवाह पंचमी की तिथि (Vivah Panchami 2024 Date)
हिंदू पंचाग के मुताबिक, मार्गशीर्ष महा के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत इस बार 5 दिसंबर, 2024 को 12 बजकर 49 मिनट पर होगा. जबकि इस पर्व का समापन 6 दिसंबर 12 बजकर 7 मिनट पर होगा. इस लिहाज से विवाह पंचमी का त्योहार 6 दिसंबर 2024 को मनाया जाएगा.
#WATCH | Janakpur: Preparations underway for the Vivah Samaroh of Prabhu Shri Ram and Maa Sita, to be held on Vivah Panchami at Janakpur Dham in Nepal.
The tilak-hars will depart on November 16 and arrive in Ayodhya on November 17. The Tilakotsav ceremony will then take place on… pic.twitter.com/mB0F4KS4fB
— ANI (@ANI) November 11, 2024
विवाह पंचमी पूजा विधि (Vivah Panchami Puja Vidhi)
ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक विवाह पंचमी वाले दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य क्रिया के पश्चात स्नान करें. इसके बाद लकड़ी की चौकी पर पीला या लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उस पर प्रभु श्रीराम और मां सीता की तस्वीर स्थापित करें. इसके बाद भगवान गणेश के मंत्रों और बजरंग बली की आरती करें. फिर भगवान राम और मां सीता को पीले रंग की माला पहनाकर विधि विधान से उनकी आरती करें. इसके पश्चात उन्हें मिठाई, फल अर्पित करके भोग लगाएं. अंत में विवाह संपन्न करके वह प्रसाद सभी में वितरित कर दें.
विवाह पंचमी पर जरूर करें ये कार्य
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)