Trending Photos
नई दिल्ली: सनातन धर्म में बुधवार को गणेश जी (Wednesday Remedies) का दिन माना गया है. बुधवार का दिन गणेश जी के साथ ही दुर्गा मां का भी दिन होता है. इस दिन गणपति भगवान और दुर्गा मां की पूजा-अर्चना के साथ कुछ खास उपाय करने से बेहद लाभ होता है. तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में जिसे अपनाकर आप अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं. इन उपायों के साथ ही बुधवार के दिन कुछ ऐसे भी काम हैं जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए.
बुधवार का दिन गणेश जी का दिन होता है. इस दिन कुछ सरल उपाय करने से व्यक्ति की बाधा, संकट, रोग, और दरिद्रता दूर हो जाती है. इस दिन भगवान गणेश और माता दुर्गा की पूजा कर बुधवार का लाभ उठायें. इस दिन सुबह उठकर स्नानादि कार्यों से निवृत होकर अगर आपने घर पर गणपति की स्थापना की है तो घर पर ही नहीं तो गणेश जी के मंदिर में जाकर दूर्वा की 11 या 21 गांठें अर्पित करें. इसके अलावा बार-बार असफलता हाथ लगती है, तो बुधवार से श्रीगणेश के मंत्र का जाप शुरु कर दें. इसके बाद करें ये उपाय.
गणपति को सभी दुखों और विघ्नों को दूर करने के कारण विघ्नहर्ता केकहते हैं. गणपति बप्पा प्रथम पूजनीय हैं और सब दिन ही गणेश जी की पूजा-आराधना करनी चाहिए. लेकिन बुधवार के दिन गणेश पूजन का विशेष महत्व है, गणेश जी को विद्या और बुद्धि प्रदान करने वाले देवता के रूप में भी पूजा जाता है. इस दिन आपको गणेश जी के मंत्रों का जाप करने से शुभ लाभ मिल सकता है. बुधवार के दिन खासतौर से गणेश जी का विशेष लाभ प्राप्त करने के लिए ‘ॐ ग्लौम गणपतयै नमः’ मंत्र का जाप जरूर करें. इस दिन पूजा के बाद गणेश जी को प्रसाद के रूप में मोदक का भोग लगाएं.
इस दिन कोई किन्नर रास्ते में आते-जाते दिख जाएं तो उन्हें कुछ पैसे या श्रृंगार सामग्री दान करना चाहिए. इस दिन किन्नरों की दुआएं मिलना ज्योतिषशास्त्र में शुभ माना गया है. किन्नरों का संबंध बुध से माना गया है. लाल किताब के अनुसार किन्नरों को दान देने से बुध का शुभ प्रभाव प्राप्त होता है और धन, कारोबार, शिक्षा, बहन, मौसी से संबंध बेहतर होता है.
बुधवार के दिन दुर्गा मां की भी आराधना की जाती है. इस दिन को बल, विद्या और बुद्धि प्राप्ति के लिए बेहद शुभ माना जाता है. दुर्गा मां को बल और सभी दुखों का निवारण करने वाली देवी माना गया है. बुधवार के दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करना बहुत ही फलदायी होता है. अगर अधिक समय नहीं हो तो 12 वें अध्याय और कुंजीकास्तोत्र का पाठ कर लेना चाहिए.
बुधवार को घर से बाहर निकलने से पहले सिंदूर का तिलक लगाना आपके लिए शुभ फलदायी हो सकता है. इस दिन हरे रंग का वस्त्र धारण करें. अगर हरे रंग का वस्त्र ना हो तो हरे रंग का रुमाल रख सकते हैं. हरा रंग बुध की उर्जा को अवशोषित करके स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव डालता है. यह आपकी बुद्धि को भी नियंत्रित करने में सहायक रहता है जिससे सही निर्णय लेकर आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Swapna Shastra: क्या आपने सपने में Lover को देखा है? जानिए इसका मतलब
बुध ग्रह का सीधा संबंध व्यापार से होता है. ऐसी मान्यता है कि बुधवार के दिन किसी से उधार लेन-देन नहीं करना चाहिए. इस दिन उधार लेन-देन करने से संचित धन में कमी आती है. कारोबारियों को मंदी का सामना करना पड़ता है. आर्थिक समृद्धि के लिए बुधवार को धन का निवेश करना शुभ माना गया है. अगर आप शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं या अन्य माध्यमों से धन बढ़ाना चाहते हैं तो बुधवार को धन जमा करना शुरू करें.
बुधवार के दिन यदि यात्रा करनी हो तो प्रयास करें कि आपकी यात्रा पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर हो. बुधवार के दिन उत्तर और पश्चिम दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए इस दिन इस दिशा में दिशा शूल माना जाता है जो कष्टकारी हो सकता है. अगर यात्रा करनी हो तो सौंफ या मूंग की दाल खाकर जाएं.
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार महिलाएं बुधवार को हरे रंग की चूड़ियां पहनें. इस दिन मेंहदी लगाना भी शुभ होता है. पुरुष बुधवार को लकी बनाने के सुहागन स्त्रियों को खासतौर पर बहन, मौसी या कुंवारी कन्याओं को हरी चूड़ियां उपहार दे सकते हैं. माताओं को अपने बच्चों की सलामती और स्वास्थ्य के लिए हो सके तो बुधवार को बाल धोने से परहेज करना चाहिए. इसलिए शनिवार को सादा दूध नहीं पीना चाहिए, काली मिर्च का सेवन होगा फायदेमंद.
धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV