Chanakya Niti: इन 4 गुणों से होती है सही और सच्चे इंसान की पहचान
Advertisement
trendingNow1875140

Chanakya Niti: इन 4 गुणों से होती है सही और सच्चे इंसान की पहचान

अक्सर हम किसी व्यक्ति को परखने में गलती कर देते हैं और बाद में इसके लिए हमें पछताना पड़ता है. ऐसे में अगर आप आचार्य चाणक्य द्वारा बतायी गई इन 4 बातों का ध्यान रखेंगे तो सही इंसान की पहचान करना आपके लिए आसान होगा.

आज की चाणक्य नीति

नई दिल्ली: आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) की बताई बातों को अपनाकर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन को सुखमय बना सकता है. दरअसल चाणक्य के विचार कठोर लग सकते हैं लेकिन इसमें ही जीवन की सच्चाई है. आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में जीवन की हर कसौटी पर आचार्य चाणक्य की ये बातें आपकी मदद कर सकती हैं. अपने इन्हीं विचारों को आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में लिखा है. अक्सर जीवन में हम किसी इंसान की पहचान करने में गलती कर देते हैं. आपके साथ ऐसा न हो इसके लिए आप चाणक्य की इन बातों को हमेशा याद रखें. 

  1. इन 4 गुणों से होती है सही और सच्चे इंसान की पहचान
  2. इंसान को परखते वक्त चाणक्य की इन 4 बातों को हमेशा रखें याद
  3. सोने की परख की ही तरह इंसान की परख की भी कुछ कसौटियां हैं

आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति के पांचवें अध्याय के दूसरे श्लोक में लिखा है,  
यथा चतुर्भिः कनकं परीक्ष्यते निर्घर्षणं छेदनतापताडनैः।
तथा चतुर्भिः पुरुषं परीक्ष्यते त्यागेन शीलेन गुणेन कर्मणा।।

अर्थात: घिसने, काटने, तापने और पीटने, इन चार प्रकारों से जैसे सोने की परख होती है, ठीक उसी प्रकार किसी व्यक्ति की परख या पहचान इस बात से होती है कि वह कितना त्याग करता है, उसका आचरण या चरित्र कैसा है, उसमें गुण कौन से है और उसका कर्म कैसा है.

ये भी पढ़ें- जिस व्यक्ति में होता है ये एक गुण, उसे कभी नहीं होती पैसों की कमी

त्याग की भावना- चाणक्य कहते हैं कि त्याग (Sacrifice) किसी व्यक्ति का सर्वश्रेष्ठ गुण होता है और इसके जरिए आसानी से किसी व्यक्ति को परखा जा सकता है. जो व्यक्ति दूसरों के सुख के लिए कुछ भी नहीं कर सकता वो कभी भी भला इंसान नहीं हो सकता. जो व्यक्ति दूसरों की खुशियों के लिए अपनी खुशियों का त्याग कर दे वही सही मायने में अच्छा इंसान होता है.

चरित्र बहुत मायने रखता है- व्यक्ति को परखने की प्रक्रिया में चाणक्य कहते हैं कि दूसरी सबसे अहम चीज व्यक्ति का चरित्र (Character or Conduct) है. जिन लोगों का चरित्र बेदाग है, जो बुराइयों से दूर रहते हैं और दूसरों के प्रति गलत भावनाएं नहीं रखते वही श्रेष्ठ होते हैं. 

ये भी पढ़ें- अमीर बनने के लिए न अपनाएं ये तरीके, कभी नहीं मिलेगी शांति

व्यक्ति में कैसे गुण हैं- किसी व्यक्ति को परखने के लिए उसके गुण (Qualities) देखने चाहिए. वैसे तो हर व्यक्ति में गुण-अवगुण दोनों होते हैं, लेकिन अगर किसी में अवगुण ज्यादा हैं जैसे- अगर कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा गुस्सा करता है, बात-बात पर झूठ बोलता है, दूसरों का अपमान करता है और उसमें अहंकार की भावना है तो ऐसा व्यक्ति दूसरों का भला नहीं कर सकता. इसलिए इन गुणों से भी अच्छे या बुरे इंसान की पहचान की जा सकती है. 

व्यक्ति को उसके कर्म से परखना- कोई व्यक्ति किस स्थिति या कुल में जन्मा है, इन बातों के आधार पर किसी व्यक्ति को परखने की बजाए उस व्यक्ति के कर्म (Act or Doings) कैसे हैं, इस आधार पर उसे परखना चाहिए. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें)

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news