Happy Christmas: कहां से आया सांता क्लॉज़.. क्यों जरुरी है क्रिसमस ट्री? जानें कुछ ऐसी ही रोचक बातें
Advertisement

Happy Christmas: कहां से आया सांता क्लॉज़.. क्यों जरुरी है क्रिसमस ट्री? जानें कुछ ऐसी ही रोचक बातें

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिसमस ट्री, रियो डी जेनेरियो में है, जो कि 278 फीट लम्बा है, 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: क्रिसमस (Christmas) का त्यौहार आज पूरी दुनिया में काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसाई धर्म की मान्यता अनुसार, इस दिन प्रभु यीशु का जन्म हुआ था, जिसके बाद से 25 दिसंबर को हर साल क्रिसमस के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन न सिर्फ चर्च में बल्कि हर जगह इस पर्व की रौनक देखने को मिलती है, लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर क्रिसमस मनाने के पीछे क्या कारण है. सांता क्लॉज़ कौन है. क्रिसमस ट्री क्यों सजाया जाता है या फिर कौन सी ऐसी जगहें हैैं, जहां ये पर्व उत्साहपूर्वक और धूमधाम से मनाया जाता है? तो आईये जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के रोचक जवाब...

क्या है क्रिसमस ट्री की कहानी?
इस त्यौहार में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) की अपनी एक अलग जगह है. माना जाता है कि यीशू के जन्म के मौके पर एक फर के पेड़ को सजाया गया था, जिसे बाद में क्रिसमस ट्री का नाम दिया गया. क्रिसमस ट्री को चॉकलेट्स, काफी सारे छोटे-छोटे गिफ्ट हैंपर्स, चमकीले स्टार्स, लाइट्स से सजाया जाता है. दुनिया में ऐसी कई जगहें है, जहां क्रिसमस की तैयारी 2 महीने पहले से शुरू होकर क्रिसमस के दिन तक चलती हैं.

fallback

दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिसमस ट्री
जब भी क्रिसमस सेलिब्रेशन की बात आये तो सबसे पहले लंदन (London), पेरिस (Paris), न्यूयोर्क जैसे नाम ही सामने आते हैं. पर क्या आपको पता है की दुनिया का सबसे बड़ा क्रिसमस ट्री, रियो डी जेनेरियो में है, जोकि 278 फीट लम्बा है. इस क्रिसमस ट्री की सबसे ख़ास बात ये है की यह एक फ्लोटिंग क्रिसमस ट्री है यानि की दुनिया का पहला तैरता क्रिसमस ट्री. जर्मनी में बसा डॉर्टमुंड, बर्लिन और म्युनिक जितना पॉप्युलर भले ना हों, लेकिन ये अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए बेहद लोकप्रिय है. हर साल यहां 145 फ़ीट ऊंचा क्रिसमस ट्री सजाया जाता है.

fallback

संत निकोलस से बना सांता क्लॉज़...
क्रिसमस ट्री के अलावा अगर कुछ और क्रिसमस पर फेमस है तो वो हैं सांता क्लॉज़. सांता क्लॉज़ (Santa Clause) को संत निकोलस का ही रूप माना जाता है. दरअसल संत निकोलस को बचपन से ही भगवान यीशु में गहरी आस्था थी, जिसके बाद बड़े होकर वो ईसाई धर्म के पादरी और बाद में बिशप बने. संत निकोलस को बच्चों से काफी प्रेम था, जिसके चलते वो जरूरतमंद बच्चों को तोहफे देने जाते थे. संत अपने सभी उपहार हमेशा आधी रात को ही दिया करते थे क्योंकि वो अपनी पहचान लोगों के सामने नहीं लाना चाहते थे.

fallback

कोका कोला की देन है सांता क्लॉज़ की पोशाक
काफी कम लोगो को पता है की सांता क्लॉज़ के सफ़ेद और लाल कपड़ों के पीछे कोका कोला (Coca Cola) का सबसे बड़ा हाथ है. दरअसल कोका कोला के विज्ञापन अभियान ने लाल और सफ़ेद रंग की पोशाक में सांता की छवि को खासा लोकप्रिय बना दिया था, जिसके बाद हर जगह सांता को सफ़ेद और लाल रंग की ड्रेस में ही एक्सेप्ट किया गया.

fallback

Trending news