Accommodation facilities in Mahakumbh 2025: प्रयागराज में अगले साल 13 जनवरी से लगने जा रहे महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को WiFi, AC-गीजर सब आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. इसके लिए बड़े पैमाने पर टेंट सिटी बसाई जा रही है.
Trending Photos
Where to stay in Mahakumbh 2025 (मोहम्मद गुफरान): संगम नगरी प्रयागराज महाकुंभ को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही हैं. देश और दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर भी खास ख्याल रखा जा रहा है. मेला क्षेत्र के अरेल एरिया में संगम से नजदीक 2000 से ज्यादा स्विस कॉटेज की टेंट सिटी बसाई जा रही है. जिसमें आने वाले श्रद्धालुओं को लग्जरी होटल जैसी सहूलियत और सुविधाएं मिलेगी. यह टेंट सिटी यूपी पर्यटन विभाग की तरफ से बसाई जा रही है. जिसमें ऋषि कुल, कुंभ विलेज, शिवाद्यया कुंभ कैंप और कुंभ कैनवस जैसे नाम शामिल है.
टेंट सिटी में होंगे रामनिवास, कृष्ण निवास और अर्जुन निवास
खास बात यह है कि महाकुंभ के लिहाज से टेंट सिटी के भीतर बनने वाले कॉटेज के नाम भी धार्मिक अनुभूति कराने वाले हैं. आमतौर पर होटल में जिन रूम को लग्जरी, डीलक्स और प्रीमियम के नाम से जाना जाता है. उन्हें महाकुंभ के टेंट सिटी में रामनिवास, कृष्ण निवास और अर्जुन निवास जैसे नाम दिए गए हैं.
प्रमुख स्नान की तारीखों की बुकिंग हुई पूरी
ऋषिकुल टेंट सिटी में कुल 200 कॉटेज बनाए जा रहे हैं. जिनका प्लेटफार्म लगभग तैयार हो चुका है. दिसंबर के आखिर तक पूरी तरीके से स्विस कॉटेज को आम श्रद्धालुओं के लिए तैयार कर दिया जाएगा. पर्यटन विभाग के जनरल मैनेजर राजू शर्मा ने बताया कि महाकुंभ के प्रमुख स्नान की तारीख की बुकिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है. इतना ही नहीं महाकुंभ के आम दिनों में भी लगभग 70 फ़ीसदी बुकिंग आ चुकी है.
25 से 45 हजार के बीच पहुंचा किराया
ऋषिकुल टेंट सिटी के जीएम के मुताबिक यहां लग्जरी स्विस कॉटेज का किराया प्रमुख स्नान की तारीख पर 25 से 45 हजार रुपए है. कुंभ विलेज और शिवद्यया कुंभ कॉटेज के भी ज्यादातर कॉटेज प्रमुख स्नान की तारीख पर बुक हो चुके हैं. इस टेंट सिटी में विश्वस्तरीय मानकों के अनुसार फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. इतना ही नहीं महाकुंभ के दृष्टिगत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी टेंट सिटी में किया जाएगा. टेंट सिटी में यज्ञशाला के साथ ही योग के लिए भी सुविधा उपलब्ध रहेगी.
महाकुंभ में कैसे करें ठहरने की बुकिंग?
रिपोर्ट के मुताबिक महाकुंभ में सुपर डीलक्स टेंट विला, महाराजा, स्विस कॉटेज व डॉर्मेटरी टेंट होंगे, जिनका प्रतिदिन का किराया 1500 से 35 हजार रुपये के बीच होगा. इन टेंट्स को UPSTDC की वेबसाइट और महाकुम्भ ऐप के जरिए भी बुक किया जा सकता है. विला टेंट का क्षेत्रफल 900 वर्ग फुट, सुपर डीलक्स टेंट का 480 से 580 और डीलक्स ब्लॉक्स टेंट का 250 से 400 वर्ग फुट होगा. इन टेंट्स में एसी, डबल बेड, मैट्रेस, सोफा सेट, कस्टमाइज्ड इंटीरियर्स, राइटिंग डेस्क, इलेक्ट्रिक गीजर, फायर एक्स्टिंगग्विशर, रजाई, कंबल, मच्छरदानी, वाईफाई, डाइनिंग एरिया व कॉमन सिटिंग एरिया जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
(प्रयागराज से मोहम्मद गुफरान की रिपोर्ट)