Diwali 2022: क्या इस बार एक ही दिन मनाई जाएगी बड़ी और छोटी दिवाली, जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त
Advertisement
trendingNow11400989

Diwali 2022: क्या इस बार एक ही दिन मनाई जाएगी बड़ी और छोटी दिवाली, जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त

Deepawali 2022: इस बार ज्योतिषाचार्यों में धनतेरस, छोटी और बड़ी दिवाली की तारीखों को लेकर कुछ मतभेद हैं. कुछ का मत है कि इस बार छोटी और बड़ी दिवाली एक ही दिन मनानी चाहिए.

Diwali 2022: क्या इस बार एक ही दिन मनाई जाएगी बड़ी और छोटी दिवाली, जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त

Diwali Date 2022:  रोशनी का त्योहार दिवाली हिंदू धर्म में खास अहमियत रखता है. यह त्योहार पांच दिन तक मनाया जाता है जिसकी शुरुआत धनतेरस से होती है, उसके अगले दिन छोटी दिवाली और फिर बड़ी दिवाली मनाई जाती है इसके बाद आते हैं गोवर्धन पूजा और भैया दूज. इस वर्ष बड़ी दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. हालांकि इस बार ज्योतिषाचार्यों में धनतेरस, छोटी और बड़ी दिवाली की तारीखों को लेकर कुछ मतभेद हैं. कुछ का मत है कि इस बार छोटी और बड़ी दिवाली एक ही दिन मनानी चाहिए. जानते हैं क्या है पूरा मामला: -

धनतरेस 2022 कब है?
धनतेरस हर वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी को मनाया जाता है.  इस बार त्रयोदशी तिथि 22 व 23 अक्टूबर दोनों दिन पड़ रही है. यही वजह है कि कुछ लोग धनतेरस को 22 तो कुछ 23 अक्टूबर को मनाने की बात कर रहे हैं हालांकि अधिकतर ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि धनतरेस का पर्व 22 अक्टूबर को मनाना ही सही रहेगा.

जो लोग 22 अक्टूबर को धनतेरस मनाएंगे, वे 23 अक्टूबर को छोटी दिवाली व 24 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाएंगे. वहीं जो लोग 23 अक्टूबर को धनतेरस मनाएंगे वे 24 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी  या छोटी दिवाली व दिवाली का त्योहार मनाएंगे.

छोटी दिवाली कब है?
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 23 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 04 मिनट से शुरू होगी. यह  24 अक्टूबर की शाम 05 बजकर 28 मिनट तक रहेगी. छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी 23 अक्टूबर को मनाई जाएगी. उदया तिथि के अनुसार, छोटी दिवाली 24 अक्टूबर को भी मनाई जा सकती है.

बड़ी दिवाली की कब मनाई जाएगी
अमावस्या तिथि 24 अक्टूबर, शाम 05 बजकर 28 मिनट से लग रही है, यह 25 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 19 मिनट तक रहेगी. 25 अक्टूबर की शाम प्रदोष काल लगने से पहले ही अमावस्या तिथि समाप्त हो रही है. ऐसे में बड़ी दिवाली 24 अक्टूबर को मनाना उत्तम रहेगा.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Trending news