अमीर बनेंगे या नुकसान उठाएंगे? उंगलियों की बनावट से जानें अपना भविष्‍य और स्‍वभाव
Advertisement
trendingNow11063878

अमीर बनेंगे या नुकसान उठाएंगे? उंगलियों की बनावट से जानें अपना भविष्‍य और स्‍वभाव

आप भी अपना भविष्‍य और स्‍वभाव जानना चाहते हैं तो इसका एक बेहद आसान तरीका  है. हस्‍तरेखा शास्‍त्र और समुद्र शास्‍त्र में उंगलियों के जरिए यह सब जानने का तरीका बताया गया है. 

 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: हस्तरेखा शास्‍त्र रेखाओं या निशानों के अलावा भी भविष्‍य या स्‍वभाव जानने के तरीके बताए हैं. इनके जरिए व्‍यक्ति बेहद आसानी से अपने और दूसरों के बारे में कई बातें जान सकता है. आज हम उंगलियों की बनावट के जरिए स्‍वभाव और भविष्‍य के बारे में जानने का तरीका जानते हैं. 

  1. उंगलियां बताती हैं भविष्‍य और स्‍वभाव 
  2. मोटी उंगली वाले लोग होते हैं ईमानदार और कर्मठ 
  3. सबसे छोटी उंगली और अनामिका बराबर हों तो बनते हैं राजनेता 

उंगलियों से जानें अपना भविष्‍य 

- जिन लोगों की उंगलियां बहुत पतली होती हैं, वे खासे क्रिएटिव होते हैं. ये लोग रिश्‍तों को निभाना अच्‍छी तरह जानते हैं और आमतौर पर किसी बड़ी बीमारी का शिकार नहीं होते हैं. ये लोग साफ दिल के मालिक होते हैं और अनजान लोगों की भी मदद करने की पूरी कोशिश करते हैं. 

- जिन लोगों की उंगलियों के बीच पर्याप्‍त गैप हो और पर्वत भी संतुलित अवस्‍था में हों. ऐसे लोगों को हर काम में सफलता मिलती है और वे अच्‍छा जीवन जीते हैं. 

- जिन जातकों की उंगलियां लंबी होती हैं, उनकी इम्‍युनिटी कम होती है. वे किसी एलर्जी या स्किन से जुड़ी समस्‍या झेलते हैं. ये लोग दिल के साफ और खूबसूरत होते हैं. 

यह भी पढ़ें: कम कमाकर भी धनवान बनते हैं इन 4 राशियों वाले लोग, ये एक आदत बढ़वाती है बैंक बैलेंस

- जिन लोगों की उंगलियां एक-दूसरे की ओर झुक जाएं वे लोग आसानी से हर स्थिति में एडजस्‍ट हो जाते हैं. 

- जिन लोगों की पहली अनामिका उंगली लंबी और सीधी हो वे काफी पैसा कमाते हैं. 

- जिनकी तर्जनी अंगूठे की ओर झुकी हुई हो, उनमें ईगो नहीं होता और अच्‍छी तरह रिश्‍ते निभाते हैं. 

यह भी पढ़ें: घर की इस जगह पर रख लें हरे रंग की चीज, पलक झपकते खुल जाएंगे तरक्‍की के रास्‍ते

- जिन लोगों की उंगलियां मोटी और भरी हुई हों वे लोग काफी गुस्‍सैल और कंजूस होते हैं. हालांकि वे काम और रिश्‍तों को लेकर बहुत गंभीर होते हैं. ये ईमानदार और उसूलों पर चलने वाले होते हैं. 

- जिन लोगों की सबसे छोटी उंगली और अनामिका की लंबाई बराकर हो, वे राजनीति में बड़ा नाम कमाते हैं. ये बुद्धिमान और राजनेता बनते हैं. 

- बीच की उंगली बड़ी हो तो व्‍यक्ति बहुत ईमानदार होता है और हर काम पूरी शिद्दत से पूरा करते हैं. ये खुशमिजाज भी होते हैं. 

- जिन लोगों की उंगलियां छोटी होती हैं वे सुस्‍त होते हैं और हर काम को टालने की कोशिश करते हैं. ये समस्‍या उनकी छवि भी खराब करती है और नुकसान भी कराती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news