Zee News Select: ऐस्‍ट्रो-धर्म की 10 बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में यहां पढ़ें | 02 नवंबर 2022
Advertisement
trendingNow11422249

Zee News Select: ऐस्‍ट्रो-धर्म की 10 बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में यहां पढ़ें | 02 नवंबर 2022

Zee News Select: ऐस्ट्रो और धर्म की 10 बड़ी खबरें जो आज दिन भर सुर्खियों में बनी रहीं. इनमें भीष्म पंचक व्रत, देवोत्थान एकादशी, नीचभंग राजयोग, अक्षय नवमी और राशिफल की खबरें शामिल हैं.

Zee News Select

1- Bhishma Panchak Vrat: इस दिन है भीष्म पंचक व्रत, पापों का नाश और अक्षय फल प्रदान करता है ये उपवास Click Here To Read Full Story

महाभारत काल के पितामह भीष्म के नाम पर मनाए जाने वाला पर्व भीष्म पंचक कार्तिक शुक्ल एकादशी से प्रारंभ होकर कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा को पूर्ण होता है. योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण ने इस पर्व की स्थापना की थी. यह सर्व पाप नाशक तथा अक्षय फलदायक व्रत है. इस बार यह 4 नवंबर 2022 को पड़ेगा.

2- Dev Uthani Ekadashi: देवत्व जागरण का पर्व है देवोत्थान एकादशी, अब शुरू हो जाएंगे मांगलिक कार्य Click Here To Read Full Story

कार्तिक शुक्ल एकादशी को देवोत्थान एकादशी या प्रबोधिनी एकादशी कहा जाता है. इस पर्व को कुछ स्थानों पर डिठवन या देवउठनी भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार माह की योग निद्रा से जागते हैं. यह पर्व भगवान के जागने के उत्सव के बहाने मनुष्य में देवत्व जगाने का संदेश देता है. कहा जाता है कि इस व्रत को करने से मनुष्यों का उत्थान और मोक्ष की प्राप्ति होती है. गरुड़ पुराण के अनुसार, इस व्रत को करने वाला विष्णु लोक का अधिकारी हो जाता है. पद्म पुराण कहता है कि यह व्रत नौका के समान है, जिस पर सवार होकर भवसागर को पार किया जा सकता है. 

3- Mala ka Jaap: उपासना में जरूर करें मंत्र जाप, जानें देवी-देवता की पूजा में करें किस माला का इस्तेमाल Click Here To Read Full Story

प्राचीन काल से ही जप करना पूजा-उपासना पद्धति का एक अभिन्न अंग रहा है. जप के लिए माला की जरूरत होती है. यह तो आप जानते ही होंगे कि माला में 108 मनके होते हैं. मन में यह सवाल उठ सकता है कि 108 मनके ही क्यों. ज्योतिष में 27 नक्षत्र होते हैं और प्रत्येक नक्षत्र के 4 चरण. इनका गुणा करने पर 108 की संख्या आती है, जो पवित्र मानी जाती है, इसलिए माला में 108 मनके होते हैं. अब जानिए कौन सी माला से जप करने से क्या लाभ होता है. 

4- Neechbhang Rajyog: नीचभंग राजयोग से करियर-व्यापार में होगी बल्ले-बल्ले, इन राशिवालों पर बरसेगी सूर्य की कृपा Click Here To Read Full Story

सूर्य को ग्रहों का स्वामी माना जाता है. वैदिक ज्योतिष के मुताबिक जब भी कोई ग्रह राशि बदलता है या वक्री होता है तो उसका सीधा असर देश और दुनिया पर पड़ता है. सूर्य देव ने तुला राशि में गोचर किया है, जिसकी वजह से नीचभंग राजयोग बन रहा है. इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा. लेकिन तीन राशियों पर भगवान सूर्य की असीम कृपा बरसेगी. इन राशि के जातकों को न सिर्फ करियर बल्कि व्यापार में भी अच्छी सफलता मिलेगी. आइए आपको बताते हैं इन राशियों के बारे में.

5- अक्षय नवमी 2022: आज आंवला नवमी पर कर लें ये एक काम, हमेशा घर में वास करेंगी मां लक्ष्‍मी! जानें पूजा मुहूर्त Click Here To Read Full Story

हिंदू पंचांग के अनुसार आज 2 नवंबर को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन अक्षय नवमी मनाई जाएगी. इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है इसलिए इसे आंवला नवमी कहते हैं. इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा करने से सारे पाप नष्‍ट होते हैं. साथ ही भगवान विष्‍णु और माता लक्ष्‍मी की अपार कृपा होती है. आइए जानते हैं आज आंवला नवमी की पूजा का मुहूर्त, विधि और उपाय.  

6- November Birth: नवंबर में पैदा हुए लोगों को मिलता है इन ग्रहों का सपोर्ट, ये होती हैं खूबियां Click Here To Read Full Story

गुलाबी ठंड के साथ नवंबर की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने जो भी जातक जन्म लेते हैं, उनकी बात ही कुछ और होती है. इन लोगों में कई तरह की खूबियां पाई जाती हैं, जो इन्हें अन्य लोगों से अलग बनाती हैं. ये लोग किस्मत के धनी तो माने ही जाते हैं, साथ ही ये काफी अक्लमंद भी होते हैं. आइए जानते हैं कि नवंबर में पैदा हुए लोगों की क्या विशेषताएं होती हैं और इनको किन ग्रहों का सपोर्ट मिलता है.

7- Palmistry: आपकी हथेली खोलेगी भविष्य के राज, जानें मिलेगी तरक्की या संकट में कटेगी लाइफ Click Here To Read Full Story

ज्योतिषी में जिस तरह से कुंडली देखकर इंसान के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है. वैसे ही हस्तरेखा शास्त्र से हाथों के जरिए भविष्य के बारे में कई सारी जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं. इंसान की हथेली पर बनी रेखाओं और चिह्नों में काफी राज छिपे होते हैं. इनको सही तरह से पढ़ा जाए तो आगामी जिंदगी के बारे में सभी तरह की बातों की जानकारी ली जा सकती है.

8- Vastu Tips: दुकान में लगातार हो रहा है घाटा, नहीं मिल रहे कस्टमर; आज ही करें वास्तु के ये उपाय Click Here To Read Full Story

क्या आप नहीं चाहते कि आपके व्यापार में निरंतर वृद्धि हो, इसलिए तो आपने शानदार शोरूम बनाया, ताकि खूब बिक्री हो, किंतु भरपूर पैसा लगाने के बाद भी अपेक्षित रिटर्न नहीं आ रहा है तो मान लेना चाहिए, कहीं कोई दिक्कत अवश्य है. दुकान, शोरूम या फैक्ट्री के निर्माण में वास्तु के सिद्धांतों का पालन करना आवश्यक है, ताकि व्यापार में निश्चित लाभ हो. इन उपायों को अपनाने से कारोबार स्थल का वास्तु दोष समाप्त हो जाएगा.

9- Horoscope Today: इन राशि वालों के लिए खुलेंगे उन्नति के दरवाजे, किस्मत का साथ मिलने से बनेंगे हर काम Click Here To Read Full Story

गुरुवार को कन्या राशि के लोगों को ध्यान रखना होगा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है, इसलिए मन में हमेशा कुछ नया सीखने की चाह रखें. वहीं, मीन राशि के व्यापारी आज व्यवसाय की उन्नति के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ धन निवेश की योजना बना सकते हैं.

10- Astro Tips: सुखी वैवाहिक जीवन के लिए गुरुवार को करें ये उपाय, हैप्पी हो जाएगी मैरिड लाइफ Click Here To Read Full Story

दांपत्य जीवन को लेकर कई लोग परेशान रहते हैं और अपने शुभचिंतकों से सलाह भी लेते हैं कि जीवनसाथी के साथ जिंदगी को कैसे जिंदादिल और खुशहाल बनाएं. संवाद के कुछ छोटे-मोटे प्रयास भी करते हैं, किंतु उनसे भी कोई राहत नहीं मिल रही है तो परेशान न हों. बस गुरुवार को इस उपाय को करके देखें. एक बार में राहत न मिले तो पांच या सात बार इस प्रयोग को करें तो निश्चित ही आपकी समस्या दूर हो जाएगी.

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news