सहारनपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सहारनपुर जिला उत्तर और उत्तर-पूर्व में शिवालिक पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जो उसे उत्तरांचल राज्य के देहरादून जिले से अलग करता है. इसके पश्चिम में यमुना नदी बहती है, जो इसे हरियाणा के करनाल और यमुनानगर जिलों से अलग करती है. वर्ष 1989 तक हरिद्वार भी इसे जिले का हुस्सा हुआ करता था. इसके दक्षिण में जिला मुज़फ्फरनगर स्थित है. यह जिला आयताकार आकार में फैला है. इसका कुल क्षेत्रफल 3,689 वर्ग किलोमीटर है. वर्ष 2001 में हुई जनगणना के मुताबिक इसे जिले की जनसंख्या 21 लाख 49 हजार 291 थी, जो वर्ष 2011 में बढ़कर 34 लाख 67 हजार 332 हो गई. जिले के अधिकतर लोग खेती पर आश्रित हैं. मां शाकुंभरी देवी जैसे दिव्य मंदिर और दारूल उलूम देवबंद जैसे मुस्लिम संस्थान इसकी खास पहचान हैं. सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र एक सामान्य श्रेणी की सीट है. इसमें करीब 14 लाख वोटर हैं. इनमें से करीब 60 पर्सेंट हिंदू और 40 पर्सेंट मुसलमान माने जाते हैं. एकजुट होकर वोट करने की प्रवृति की वजह से इस सीट पर अधिकतर मुसलमान उम्मीदवारों का बोलबाला रहा है. हिंदुओं में जातीय आधार पर बात करें करीब 2 लाख गुर्जर, 2 लाख राजपूत, 3 लाख दलित और 2 लाख अन्य जातियों के लोग माने जाते हैं. यानी करीब 9 लाख हिंदू वोटर्स हैं. जबकि करीब 5 लाख मुस्लिम वोटर्स हैं.
और पढ़ें