Advertisement

सहारनपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Saharanpur Lok Sabha Chunav Result

सहारनपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सहारनपुर जिला उत्तर और उत्तर-पूर्व में शिवालिक पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जो उसे उत्तरांचल राज्य के देहरादून जिले से अलग करता है. इसके पश्चिम में यमुना नदी बहती है, जो इसे हरियाणा के करनाल और यमुनानगर जिलों से अलग करती है. वर्ष 1989 तक हरिद्वार भी इसे जिले का हुस्सा हुआ करता था. इसके दक्षिण में जिला मुज़फ्फरनगर स्थित है. यह जिला आयताकार आकार में फैला है. इसका कुल क्षेत्रफल 3,689 वर्ग किलोमीटर है. वर्ष 2001 में हुई जनगणना के मुताबिक इसे जिले की जनसंख्या 21 लाख 49 हजार 291 थी, जो वर्ष 2011 में बढ़कर 34 लाख 67 हजार 332 हो गई. जिले के अधिकतर लोग खेती पर आश्रित हैं. मां शाकुंभरी देवी जैसे दिव्य मंदिर और दारूल उलूम देवबंद जैसे मुस्लिम संस्थान इसकी खास पहचान हैं. सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र एक सामान्य श्रेणी की सीट है. इसमें करीब 14 लाख वोटर हैं. इनमें से करीब 60 पर्सेंट हिंदू और 40 पर्सेंट मुसलमान माने जाते हैं. एकजुट होकर वोट करने की प्रवृति की वजह से इस सीट पर अधिकतर मुसलमान उम्मीदवारों का बोलबाला रहा है. हिंदुओं में जातीय आधार पर बात करें करीब 2 लाख गुर्जर, 2 लाख राजपूत, 3 लाख दलित और 2 लाख अन्य जातियों के लोग माने जाते हैं. यानी करीब 9 लाख हिंदू वोटर्स हैं. जबकि करीब 5 लाख मुस्लिम वोटर्स हैं.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1IMRAN MASOODINC547967
2RAGHAV LAKHANPALBJP483425
3MAJID ALIBSP180353
4MOHD INAMABPP5400
5SHABNAMInd2373
6SHAHBAJInd1698
7RAJKUMARInd813
8KAMRANInd745

विजेता उम्मीदवार 2019

HAJI FAZLUR REHMANBSP
कुल वोट पाए514139
विजेता पार्टी का वोट 41.74%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1RAGHAV LAKHANPALBJP491722
2IMRAN MASOODINC207068
3SHABNAMIND4686
4NOTANOTA4284
5MOHD. UVAISPSPL2438
6INDU DEVIIND2199
7YOGESH DAHIYAAAAP1449
8BRAJPAL SINGHHND1225
9AMAR BAHADURIND1091
10PAWAN KUMARAAPP727
11RAVINDER KUMARIVD718

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़

चुनाव वेबस्टोरीज़