Advertisement

संभल लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Sambhal Lok Sabha Chunav Result

संभल लोकसभा सीट मुस्लिम वाली मानी जाती है. वर्ष 2019 के आंकड़ों पर भरोसा किया जाए तो वहां पर 50 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम और 40 फीसदी से ज्यादा हिंदू हैं. इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख से ज्यादा है. जिनमें मुस्लिम वोटर्स की संख्या 8 लाख से ज्यादा है. इसी सीट पर डेढ़ लाख यादव, 3 लाख एससी और बाकी में अन्य समुदायों के लोग शामिल हैं. संभल लोकभा सीट वर्ष 1977 में अस्तित्व पर आई थी. उसके बाद से इस सीट पर यादव, मुस्लिम उम्मीदवारों का ही बोलबाला रहा है. मुस्लिम यादव समीकरण के बल पर इस सीट पर 11 बार यादव प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. मुलायम सिंह यादव परिवार को राजनीतिक सीढ़ी चढ़ाने में इस सीट का खासा योगदान रहा है. यहां से मुलायाम सिंह यादव 2 बार और 1 बार रामगोपाल यादव सांसद बन चुके हैं. संभल लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 असेंबली सीटें आती हैं. यहां की जनसांख्यिकीय स्थिति का असर संभल लोकसभा सीट पर भी साफ नजर आता है. इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 असेंबली सीटें हैं, जिनमें से 3 मुस्लिम विधायक हैं. अगर पार्टी की बात की जाए तो 4 सीटों पर सपा और एक पर बीजेपी का कब्जा है.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1ZIA UR REHMANSP571161
2PARMESHWAR LAL SAINIBJP449667
3CHAUDHARY SAULAT ALIBSP152460
4MOHD WASEEM SO MOHD FAREEDInd2077
5MAHANDRA SINGHInd1294
6SANTOSHKKD1204
7DR RASHIDPP1060
8PAVAN KUMARLP637

विजेता उम्मीदवार 2019

DR. SHAFIQUR REHMAN BARQSP
कुल वोट पाए658006
विजेता पार्टी का वोट 55.6%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1PARAMESHVAR LAL SAINIBJP483180
2MAJOR JAGAT PAL SINGHINC12105
3NOTANOTA7230
4VIRENDRA KUMAR PRAJAPATIIND4641
5KARAN SINGH YADAVPSPL4198
6ILYASBHHF4081
7MOHD. MASROORIND3628
8FIROZ KHANIND2734
9HASAN RAZARUC1227
10SHAHLA WAJIDASP1048
11BHOJRAJSWAJANPA746
12RAM CHANDRABHAPRAP645

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़

चुनाव वेबस्टोरीज़