Aditya L1 latest update: सूर्य के रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए भारत का आदित्य एल-1 मिशन बिना किसी रुकावट के जारी है. आदित्य एल-1 सूर्य पर लगातार नजर बनाए हुए है. इसरो चीफ एस सोमनाथ ने मिशन के बारे में कई सवालों के जवाब दिए हैं.
Trending Photos
Aditya L1 latest update: सूर्य के रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए भारत का आदित्य एल-1 मिशन बिना किसी रुकावट के जारी है. आदित्य एल-1 सूर्य पर लगातार नजर बनाए हुए है. इसरो चीफ एस सोमनाथ ने मिशन के बारे में कई सवालों के जवाब दिए हैं. आइये आपको बताते हैं भारत के आदित्य एल-1 मिशन के बारे में ताजा अपडेट क्या है..
लगातार सूर्य के बारे में डेटा भेज रहा
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) प्रमुख एस. सोमनाथ ने रविवार को कहा कि देश की प्रमुख अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी का आदित्य-एल(1) सौर मिशन लगातार सूर्य के बारे में डेटा भेज रहा है. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यान के कई उपकरण कई पहलुओं पर डेटा फीड करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
2023 में लॉन्च हुआ था मिशन
उन्होंने कहा, ‘हम सूर्य को निरंतर तरीके से देख रहे हैं, जिसमें पराबैंगनी चुंबकीय चार्ज गणना, कोरोना ग्राफ अवलोकन, एक्स-रे अवलोकन और अन्य चीजें शामिल हैं.’ भारत का पहला सौर मिशन यान आदित्य-एल(1) दो सितंबर, 2023 को लॉन्च किया गया था.
चीजें हर दिन बदल रही होंगी..
सोमनाथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम इस उपग्रह को पांच साल के लिए रख रहे हैं और प्राप्त गणनाओं का विश्लेषण दीर्घकालिक उपाय के रूप में किया जाएगा. यह आपकी तत्काल खबर की तरह नहीं है कि आज सूर्य के बारे में कुछ बताया गया है, कल कुछ और होगा, चीजें हर दिन बदल रही होंगी.’
सूर्य ग्रहण पर भी देगा अपडेट
उन्होंने कहा कि सभी गणनाएं अभी होंगी लेकिन नतीजे बाद में पता चलेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या यह मिशन सूर्य ग्रहण पर प्रकाश डाल सकेगा, सोमनाथ ने कहा, ‘ग्रहण तब होता है जब सूर्य चंद्रमा द्वारा अवरुद्ध हो जाता है. जाहिर है, हमारा मिशन ग्रहण से पहले, ग्रहण के दौरान और उसके बाद में सूर्य के बारे में डेटा भी एकत्र कर रहा है.’ अन्य अंतरिक्ष एजेंसियों के साथ सहयोग के बारे में उन्होंने कहा कि इसरो एक संयुक्त उपग्रह ‘निसार’ (नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार) बना रहा है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)