अंतरिक्ष में ब्लैक होल में फटा ज्वालामुखी, सामने आई हैरान कर देने वाली तस्वीर
Advertisement
trendingNow11058540

अंतरिक्ष में ब्लैक होल में फटा ज्वालामुखी, सामने आई हैरान कर देने वाली तस्वीर

पृथ्वी पर तो ज्वालामुखी विस्फोट होते देखा गया है लेकिन क्या अंतरिक्ष में भी यह विस्फोट होते हैं? जी हां, अंतरिक्ष में मौजूद एक ब्लैक होल में ज्वालामुखी विस्फोट की इमेज कैप्चर की गई है.

ब्लैक होल में विस्फोट.

नई दिल्ली: वैसे तो ज्वालामुखी का विस्फोट देखना हमें अच्छा लगता है जबकि उसके आसपास रहने वालों के लिए ये एक विनाशक घटना होती है. ऐसे में जब हम अंतरिक्ष के किसी ब्लैक होल में ज्वालामुखी का विस्फोट देखते हैं तो यह एक दुर्लभ घटना नजर आती है जो किसी तरह अंतरिक्ष विज्ञानियों के सामने आ गई है.

  1. ब्लैक होल में दिखा ज्वालामुखी विस्फोट 
  2. पृथ्वी से 1.2 करोड़ प्रकाश वर्ष की दूरी पर है ये ब्लैक होल 
  3. साइंटिस्टों ने पहली बार कैप्चर की इमेज  

ब्लैकहोल में ज्वालामुखी विस्फोट 

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION के अनुसार,  ब्लैक होल्स हमेशा से ही अंतरिक्ष को जानने के लिए इंटरेस्टिंग सब्जेक्ट रहा है. यह एक ऐसी संरचना होती है जिसमें पॉवरफुल ग्रेविटी होती है जिसमें से प्रकाश भी बाहर नहीं निकल सकता. ब्लैकहोल में ज्वालामुखी विस्फोट तो होते रहते हैं लेकिन उस इमेज को साइंटिस्टों ने पहली बार कैप्चर किया है. 

यह भी पढ़ें:  16 साल के दो स्टूडेंट को मैथ्स टीचर इस काम के लिए ले गई होटल, एक साल की हुई जेल

ये ब्लैक होल सेंटोरस ए के केंद्र में है, जो हमारी अपनी आकाशगंगा की  निकटतम रेडियो आकाशगंगा है. ये आकाशगंगा हमसे 1.2 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है.

आसपास की गैस अभी भी ब्लैक होल के अंदर गिर रही है

ब्लैक होल में अभी भी ज्वालामुखी विस्फोट हो रहा है. इसका मतलब है कि आसपास की गैस अभी भी इसके अंदर गिर रही है. जैसे ही ब्लैक होल में गैस जाती है तो वह इसे बाहर निकाल देता है जो प्रकाश की गति से लगभग यात्रा करती है. इससे 'रेडियो बुलबुले' बनते हैं. 

इस विस्फोट और रेडियो तरंगों को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में मर्चिसन वाइडफील्ड एरे (MWA) टेलीस्कोप द्वारा पकड़ा गया है. इस ब्लैक होल विस्फोट पर रिसर्च 22 दिसंबर 2021 को नेचर एस्ट्रोनॉमी जर्नल में पब्लिश हुई थी. 

लाइव टीवी

Trending news