नई तकनीक से 45 दिन में मंगल ग्रह तक पहुंचना हुआ संभव, अभी लगते हैं 500 दिन
Advertisement
trendingNow11101806

नई तकनीक से 45 दिन में मंगल ग्रह तक पहुंचना हुआ संभव, अभी लगते हैं 500 दिन

मंगल ग्रह पर अब 45 दिनों में पहुंचना संभव है, जो विज्ञान प्रेमी के सपने से कम नहीं है. अभी मंगल तक पहुंचने में 500 दिन लगते हैं. 

Representative image

नई दिल्ली: कनाडा के इंजीनियरों के अनुसार, मंगल पर पहुंचने के लिए लेजर आधारित तकनीक लाल ग्रह तक पहुंचने में लगने वाले समय को काफी कम कर सकती है. नासा के अनुमानों के अनुसार, मौजूदा हालातों में किसी व्यक्ति को मंगल पर पहुंचने में लगभग 500 दिन लगेंगे. 

  1. कनाडा के इंजीनियरों ने खोजी नई तकनीक 
  2. मंगल ग्रह तक पहुंचने में अब लगेगा कम समय
  3. 500 दिन की जगह अब 45 दिन में होगा पूरा सफर 

"लेजर-थर्मल रॉकेट" तकनीक बनाने का दावा 

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि कनाडा में मैकगिल विश्वविद्यालय के इंजीनियरों ने एक "लेजर-थर्मल रॉकेट" तकनीक बनाने का दावा किया है जो हाइड्रोजन ईंधन को गर्म करने के लिए लेजर का उपयोग करती है और यात्रा के समय को कम करती हैं. 

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम से डिप्रेशन में आ गया 14 साल का बच्चा, मरने से पहले लगाया था पिता को फोन

विशाल लेजरों का करते हैं उपयोग 

इसे "निर्देशित-ऊर्जा रॉकेट" कहा जाता है क्योंकि यह एक अंतरिक्ष यान पर सवार फोटोवोल्टिक पैनलों को शक्ति संचारित करने के लिए पृथ्वी से शूट किए गए विशाल लेजरों का उपयोग करता है, जो बिजली और पॉवर उत्पन्न करते हैं." 

परमाणु-संचालित रॉकेटों के साथ ही संभव था पहले 

पहले छह सप्ताह में मंगल पर पहुंचना केवल परमाणु-संचालित रॉकेटों के साथ ही कल्पना योग्य माना जाता था, जो अधिक विकिरण खतरे पैदा करते हैं. लेकिन अब ये दूसरी तकनीक से संभव है. 

चीन ने लाल ग्रह पर मनुष्यों को बसाने की बनाई है योजना

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी 2030 के दशक के मध्य में मंगल ग्रह पर एक दल भेजना चाहती है. उसी समय के आसपास चीन ने लाल ग्रह पर मनुष्यों को बसाने की योजना बनाई है. 

LIVE TV

Trending news