Cheetah vs Leopard: चीता और तेंदुए की हो लड़ाई, ये जानवर मार जाएगा बाजी
Advertisement
trendingNow11350588

Cheetah vs Leopard: चीता और तेंदुए की हो लड़ाई, ये जानवर मार जाएगा बाजी

Diffrence In cheetah and leopard: अगर आप उनमें से हैं जो चीते और तेंदुए में फर्क करने में मात खा जाते हैं तो इस खबर पर गौर पढ़िए.

 

फाइल फोटो

Leopard or Cheetah Who Is More Powerful: कुदरत ने कई जानवरों को एक सा बनाया हुआ है, जैसे एलीगेटर और क्रोकोडाइल ज्यादाकर लोग इनमें फर्क नहीं कर पाते. इसी तरह एक और जंगली जानवर है, और वो है चीता और तेंदुआ. इनमें भी फर्क करना काफी लोगों के लिए मुश्किल होता है. यहां इन दोनों के बारे में मेजर फर्क को हम बताएंगे. इसके साथ में ये भी बताएंगे कि इन दोनों जानवरों में अगर लड़ाई हो जाए तो कौन जानवर दूसरे पर ज्यादा भारी पड़ेगा. कुछ बारीक बातें हैं जो इन्हें एक दूसरे से अलग बनाती हैं. ये खबर पढ़ने के बाद आप इनमें अंतर करना सीख जाएंगे.

शारीरिक बनावट में क्या होता है अंतर

दोनों जानवरों के शरीर के आकार पर जब आप गौर करेंगे तो पता चलेगा कि इनके बनावट में काफी फर्क होता है. तेंदुआ चीते की तुलना में ज्यादा बड़े होते हैं लेकिन तेंदुआ की अपेक्षा चीते के शरीर की मोटाई कम होती है. एक चीता आमतौर पर 70 से 77 किलोग्राम के आस-पास तक हो सकता है. वहीं तेंदुए का ज्यादा से ज्यादा वजन 90 से 110 किलोग्राम तक हो सकता है. हम सब ये जानते हैं कि चीता की रफ्तार से मुकाबला कर पाना किसी भी जानवर के बस की बात नहीं है लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ये चीते में मौजूद उसकी लचीली हड्डियों की बदौलत संभव हो पाता है. लचीली हड्डियां चीते को तेज दौड़ने में उसकी मदद करती है. चीते का सिर छोटा और पेट पतला होता है जो उसे रफ्तार से दौड़ने में मदद करता है.

खाल से पहचान सकते हैं आप भी

कभी आप चिड़ियाघर में जाएं तो देखेंगे कि चीते की खाल लाइट येलो रंग की होती है जबकि तेंदुए की खाल का रंग डार्क येलो होता है. चीते के खाल के ऊपर काले धब्बे होते हैं लेकिन उनका पैटर्न फिक्स नहीं होता है. तेंदुए में ये धब्बे एक पैटर्न के तहत नजर आते हैं. दोनों के पूंछ की लंबाई भी अलग-अलग होती है. तेंदुए की पूंछ गोल ट्यूब के जैसे होती है और चीते की पूंछ चपटी होती है. बात ताकत की करें तो तेंदुआ चीते से ज्यादा बलवान होता है और चीता तेंदुए के इलाके से दूरी रखता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news