Marsquake: भूकंप के झटकों से हिल रहा है मंगल ग्रह, NASA के InSight Mars Lander ने किया बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow1879819

Marsquake: भूकंप के झटकों से हिल रहा है मंगल ग्रह, NASA के InSight Mars Lander ने किया बड़ा खुलासा

NASA Mars Mission: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (NASA) के इनसाइट लैंडर ने मंगल पर दो बड़े भूकंपीय झटकों का पता लगाया है. इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 और 3.1 मापी गई है. इसे 'मार्कक्वेक' (Marsquake) का नाम दिया है. जानें इसके बारे में. 

Marsquake

नई दिल्ली: धरती और चंद्रमा पर भूकंप आना आम बात है लेकिन मंगल ग्रह (Mars) पर भी भूकंप आते रहते हैं. मार्स मिशन (Mars Mission) पर गए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (NASA) के इनसाइट लैंडर (InSight Mars Lander) ने हाल में ही मंगल पर दो बड़े भूकंपीय झटकों का पता लगाया है. इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 और 3.1 मापी गई है. इसे 'मार्कक्वेक' (Marsquake) का नाम दिया है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, मंगल ग्रह बार बार पर भूकंप से हिल रहा है. इनसाइट लैंडर ने मंगल पर कम के कम 500 भूकंपों को महसूस किया है.

  1. नासा के इनसाइट लैंडर ने मंगल पर भूकंप के दो बड़े झटकों का डेटा रिकॉर्ड किया
  2. इस साल 500 से ज्यादा बार कांपा लाल ग्रह
  3. इस डेटा से वैज्ञानिकों को मिल सकती है बड़ी जानकारी

मंगल पर 500 भूकंपों का पता चला

5 मई 2018 को लॉन्च किए गए इनसाइड लैंडर के जरिए नासा को इस साल मार्च में मंगल पर आए कई भूकंपों का पता चला है. इससे नासा को अपनी भू-आकृति और भूकंपीय गतिविधि का अध्ययन करने के लिए नए डेटा भी मिले हैं.

ये भी पढ़ें- धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा विशाल ऐस्टरॉइड, NASA ने दिया खतरे का संकेत

मंगल पर एक्टिव भूकंप जोन

मंगल पर भूकंप के इन डेटा से वैज्ञानिकों को सेर्बस फोसाए में मदद मिलेगी. इसके अनुसार, मंगल के सतह पर ज्वालामुखियों के विस्फोट से जो आकृतियां बनी हैं वे एक्टिव भूकंपीय क्षेत्र भी हैं. आपको बता दें कि इनसाइट लैंडर ने अपने तीन साल की गतिविधि के दौरान मंगल पर कुल 500 से ज्यादा भूकंप के झटकों को रिकॉर्ड किया है.

ये भी पढ़ें- नासा के रोवर ने मंगल ग्रह पर देखा अद्भुत पत्थर, जानिए क्यों हुए वैज्ञानिक हैरान

मार्च में आए दो भूकंप

गौरतलब है कि इनसाइट लैंडर ने 7 मार्च को 3.3 रिक्टर स्केल और 18 मार्च को 3.1 रिक्टर स्केल के भूकंप के दो झटकों को रिकॉर्ड किया. मंगल ग्रह पर भूकंप के आंकड़े निकलना बेहद मुश्किल है. दरअसल यहां तेज रफ्तार से हवाएं चलती रहती हैं. जिसके कारण कई बार भूकंप के डेटा उड़ जाते हैं.

खुलेंगे मंगल के कई रहस्य

नासा के इनसाइट लैंडर को दो भूकंपीय संकेतों पर डेटा रिकॉर्ड करने में सफलता मिली है. इंस्टीट्यूट डे फिजिक डु ग्लोब डे पेरिस (nstitut de Physique du Globe de Paris) के एक शोधकर्ता डॉ ताइची कवामुरा (Dr. Taichi Kawamura) ने लैंडर के जरिए दर्ज किए गए बड़े मार्सक्वेक की एक और विशिष्ट विशेषता को इंगित किया. उन्होंने बताया कि वे उन भूकंपों से मिलते-जुलते थे जो ग्रह की सतह के माध्यम से सीधे स्रोत से यात्रा करते हैं.

विज्ञान से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news