सुनील गावस्कर ने जिस रवि शास्त्री के लिए झेलीं तोहमतें, अब वही दिखा रहे आंख
topStories1hindi491565

सुनील गावस्कर ने जिस रवि शास्त्री के लिए झेलीं तोहमतें, अब वही दिखा रहे आंख

भारतीय क्रिकेट में रवि शास्त्री के लगातार बढ़ते कद ने उन्हें अति आत्मविश्वास दिला दिया है. अब वह उन पर वार करने से नहीं चूक रहे, जिन्हें कभी अत्यंत इज्जत की दृष्टि से देखते थे.  

सुनील गावस्कर ने जिस रवि शास्त्री के लिए झेलीं तोहमतें, अब वही दिखा रहे आंख

कलियुग में कुछ भी हो सकता है. अब ना गुरु की वह साख रह गई है और ना ही चेले की वह निष्ठा. अब एकलव्य, गुरु को अंगूठा काटकर निष्ठा जताने का प्रयास नहीं करता. अब एकलव्य, गुरु को अंगूठा दिखाने का प्रयास करता है. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशिक्षक रवि शास्त्री ने सुनील गावस्कर का नाम लिए बिना जो फब्तियां उन पर कसीं, उससे क्रिकेट जगत हैरान है. रवि शास्त्री को हमेशा ‘सनी’ के खेमे का ही उम्मीदवार माना जाता रहा है. पर भारतीय क्रिकेट में रवि शास्त्री के लगातार बढ़ते कद ने उन्हें अति आत्मविश्वास दिला दिया है. अब वह उन पर वार करने से नहीं चूक रहे, जिन्हें कभी वह अत्यंत इज्जत की दृष्टि से देखते थे.


लाइव टीवी

Trending news