Ashwath Kaushik: 8 साल के अश्वथ कौशिक ने चेस में रचा इतिहास, पोलैंड ग्रैंडमास्टर को हराकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12120075

Ashwath Kaushik: 8 साल के अश्वथ कौशिक ने चेस में रचा इतिहास, पोलैंड ग्रैंडमास्टर को हराकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ashwath Kaushik Chess: भारतीय मूल के 8 साल के अश्वथ कौशिक चेस प्लेयर ने पोलैंड के ग्रैंडमास्टर को हराकर इतिहास रच दिया है. सिंगापुर के अश्वथ दुनिया के सबसे कम उम्र के ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने किसी चेस ग्रैंडमास्टर को मात दी है.

Ashwath Kaushik: 8 साल के अश्वथ कौशिक ने चेस में रचा इतिहास, पोलैंड ग्रैंडमास्टर को हराकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ashwath Kaushik beat Jacek Stopa: भारतीय मूल के सिंगापुर के 8 साल के अश्वथ कौशिक रविवार को स्विट्जरलैंड में बर्गडोर्फर स्टेडथॉस ओपन टूर्नामेंट में पोलैंड के चेस ग्रैंडमास्टर जासेक स्टोपा को हराकर क्लासिकल चेस में किसी ग्रैंडमास्टर को हराने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. लोकल न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर के लिए खेल रहे अश्वथ ने 37 साल के स्टोपा को हराया. पिछला रिकॉर्ड कुछ ही हफ्ते पहले बना था, जब सर्बिया के लियोनिड इवानोविच ने बेलग्रेड ओपन में बुल्गारिया के 60 साल के ग्रैंडमास्टर मिल्को पोपचेव को हराया था. इवानोविच की उम्र अश्वथ से कुछ महीने ज्यादा है. 

वर्ल्ड रैंकिंग में हजारों का है फासला

फाइड वर्ल्ड रैंकिंग में दुनिया के 37,338वें नंबर के खिलाड़ी अश्वथ 2017 में सिंगापुर आ गए थे. उन्होंने जीत के बाद कहा, 'मुझे अपने खेल पर और मैंने जैसा प्रदर्शन किया उस पर गर्व है. विशेषकर तब जब मैं एक समय बहुत खराब स्थिति में था, लेकिन वहां से वापसी करने में कामयाब रहा.' 

चेस फेडरेशन के CEO ने की तारीफ 

सिंगापुर के ग्रैंडमास्टर और सिंगापुर चेस फेडरेसन के CEO केविन गोह ने अश्वथ की उपलब्धि की सराहना करते हुए ‘X’ पर लिखा, 'उसके पिता ने काफी सपोर्ट किया, लड़का डेडिकेटेड है. निश्चित रूप से उसमें नैचुरल प्रतिभा है.' उन्होंने लिखा, 'यह देखना बाकी है कि वह कितना आगे तक जा सकता है, क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ लड़के की रुचि बदल सकती हैं. फिर भी हम होपफुल हैं.'

Trending news