बैडमिंटन: स्टार शटलर एचएस प्रणय ने खेल के लिए छोड़ दिया दूध, अंडे, मशरूम और...
topStories1hindi510735

बैडमिंटन: स्टार शटलर एचएस प्रणय ने खेल के लिए छोड़ दिया दूध, अंडे, मशरूम और...

इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके एचएस प्रणय आंत की बीमारी से पीड़ित हैं. उन्हें इस कारण प्रैक्टिस सेशन से लेकर मैच के दौरान भी खाने का मन करता था.

बैडमिंटन: स्टार शटलर एचएस प्रणय ने खेल के लिए छोड़ दिया दूध, अंडे, मशरूम और...

नई दिल्ली: किसी भी खिलाड़ी के रूटीन चार्ट में प्रोटीनयुक्त डाइट सबसे जरूरी हिस्सा होता है. ऐसे में किसी खिलाड़ी से कहा जाए कि अगर उसे खेलते रहना है तो दूध, अंडे और मशरूम जैसी चीजें छोड़नी पड़ेंगी. फिर उसकी क्या प्रतिक्रिया होगी या इसका उसके खेल पर क्या असर होगा. शायद पहली बार में इसका नकारात्मक जवाब आए. लेकिन कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके एचएस प्रणय (HS Prannoy) यह सब छोड़कर भी आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतने के बाद अपनी जिंदगी के कई राज खोले.


लाइव टीवी

Trending news