Boxing: 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम ने बताया संन्यास का प्लान, ये होगा आखिरी मैच...
Advertisement

Boxing: 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम ने बताया संन्यास का प्लान, ये होगा आखिरी मैच...

36 साल की एमसी मैरीकॉम करीब 18 साल से बॉक्सिंग में सक्रिय हैं. उन्होंने इस दौरान 6 विश्व चैंपियनशिप और 5 एशियन चैंपियनशिप जीती हैं. 

एमसी मैरीकॉम ओलंपिक में भी मेडल जीत चुकी हैं. (फोटो: ANI)

नई दिल्ली: भारत की स्टार बॉक्सर एमसी मैरीकॉम (MC Mary Kom) ने अपने संन्यास की योजना का खुलासा कर दिया है. 36 साल की एमसी मैरीकॉम करीब 18 साल से बॉक्सिंग में सक्रिय हैं. उन्होंने इस दौरान छह विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड और एक ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. वे इसके अलावा पांच एशियन चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुकी हैं. वे फिलहाल राज्य सभा सदस्य भी हैं. 

एमसी मैरीकॉम ने गुरुवार को कहा कि उनकी योजना टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद संन्यास लेने की है. उन्होंने यहां कोलगेट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, ‘मैं 2020 के बाद संन्यास लेना चाहती हूं. इसलिए मेरा मुख्य लक्ष्य भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना है. मैं सचमुच स्वर्ण पदक जीतना चाहती हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं देश को पदक दिलाने के लिए हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ कोशिश करती हूं. मैं ओलंपिक क्वालीफायर और विश्व चैंपियनशिप के लिए अपनी तैयारियां शुरू करूंगी. मैं इस बार स्वर्ण पदक जीतना चाहती हूं.’ 

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: कौन है वो तेज गेंदबाज, जिसने अपनी बैटिंग से वेस्टइंडीज के धुर्रे बिखेर दिए

अगले साल होने वाले ओलंपिक से पहले मुक्केबाजी जगत को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) को टोक्यो ओलंपिक में स्पर्धओं की मेजबानी से रोक दिया है. आईओसी ने घोषणा की कि वह अगले साल जनवरी और मई के बीच में ओलंपिक क्वालीफायर के लिए नया कैलेंडर तैयार करेगा और यह शायद वजन वर्गों पर भी दोबारा विचार कर सकता है. भारतीय मुक्केबाज दुविधा में फंसे हैं लेकिन मैरीकाम को लगता है कि अगर क्वालीफायर अगले साल कराए जाते हैं तो यह उनके लिए फायदेमंद होगा. 

एमसी मैरीकॉम ने कहा, ‘यह मेरे लिए अच्छा होगा क्योंकि मुझे तैयारी के लिए और समय मिल जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘हम ओलंपिक ही नहीं, सभी प्रतियोगिताओं के लिए नियमित रूप से ट्रेनिंग कर रहे हैं. विश्व चैम्पियनशिप में मुझे प्रतिद्वंद्वियों को जानने का मौका मिलेगा कि उनकी ताकत और कमजोरी क्या है. मैं इसी के अनुसार तैयारी कर सकती हूं. अगर क्वालीफायर बाद में किए जाते हैं तो मुझे तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल जाएगा.’ 

यह भी देखें: World Cup 2019: सेलिब्रेशन, विकेट लेने के बाद आखिर किसे सैल्यूट करते हैं शेल्डन कॉट्रेल, देखें VIDEO

रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में असफल होने के बाद मैरीकॉम ने दिसंबर 2016 में अपना वजन वर्ग 48 किग्रा कर लिया. लेकिन मणिपुर की यह मुक्केबाज फिर से 51 किग्रा में भाग ले रही हैं. मैरीकॉम ने इसके बारे में पूछने पर कहा, ‘51 किग्रा वर्ग मेरे लिए नया नहीं है. मैं इस वर्ग में 4-5 वर्षों से खेल रही हूं. यह लगातार नहीं हुआ क्योंकि मैं अपना वजन वर्ग बदलती रही.’ 

Trending news